चांडिल. नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर के मां लक्ष्मी महिला समिति जनवितरण प्रणाली दुकान का बुधवार को एमओ कुमार एस अभिनव ने निरीक्षण किया. जांच में मां लक्ष्मी महिला समिति जनवितरण प्रणाली दुकान में काफी अनियमितता पायी गयी. बीडीओ सह एमओ कुमार एस अभिनव ने बताया कि दुकान अपने निर्धारित स्थल पर नहीं पाया गया. दुकान में कोई भी माल स्टॉक नहीं था. दुकान के बाहर लाभुकों की सूची नहीं लगायी थी. दुकान में हर माह केवल 70 से 75 प्रतिशत ही राशन वितरण रहा है, उसके बावजूद दुकान में स्टॉक नहीं पाया गया है. इसे लेकर मां लक्ष्मी महिला समिति रघुनाथपुर को शोकॉज जारी किया गया. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
नप में सामान खरीद में गड़बड़ी पर डीसी ने दिये जांच के आदेश
नप कार्यालय में आधारभूत संरचना के विकास के लिए बाजार दर से ऊपर सामान की खरीदारी की गयी. इसकी शिकायत नपं के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने डीसी से की. इसके बाद डीसी ने जांच का आदेश एडीसी जयवर्धन कुमार को दिया है. मंगलवार को मनोज चौधरी ने आवेदन देकर नगर विकास विभाग द्वारा नप को उपलब्ध कराये गये आवंटन मद में जो सामान की खरीद की गयी उसमें बाजार दर से अधिक कीमत पर खरीद करने का आरोप लगाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है