28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SeraikelaNews : आपदा से निपटने को डीसी ने अधिकारियों संग की बैठक

प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश

सरायकेला.

सरायकेला-खरसावां में लगातार बारिश को देखते हुए नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए डीसी नितिश कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिले के वरीय पदाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारियों व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को नदी क्षेत्र के आसपास के इलाकों पर विशेष सतर्कता बनाये रखने तथा पूर्व चिह्नित राहत शिविरों को सक्रिय रखने के निर्देश दिये. कच्चे मकानों में निवास करने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थलों पर स्थानांतरित करने, बाढ़ संभावित क्षेत्रों में आवश्यक खाद्य सामग्री, पेयजल एवं चिकित्सा सहायता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये. इसके अलावा दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों, सभी अंचलाधिकारियों (सीओ) और प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) को 24 घंटे सतर्क रहने और तत्काल निर्णय लेने की स्थिति में रहने को कहा गया है. उपायुक्त ने कहा कि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जतायी है, इसलिए सतर्क रहने को कहा गया है. बैठक में डीसी ने बाढ़ संभावित सभी निचले एवं संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने, शहरी क्षेत्रों में जल निकासी के लिए पंप की उपलब्धता और कार्यशीलता सुनिश्चित करने, प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत-बचाव के लिए सभी आवश्यक उपकरण, नाव, गोताखोर की तैयार रखने, नगर निकायों से नालों की सफाई एवं अवरोध हटाने की कार्रवाई शीघ्र पूरी करें.

संभावित आपदा को लेकर प्रखंड स्तर पर बनायें नियंत्रण कक्ष

डीसी ने प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड स्तर पर 24 घंटे नियंत्रण कक्ष सक्रिय करने का निर्देश दिया है. बारिश एवं जलस्तर की नियमित मॉनिटरिंग की जाए. साथ ही टीमों की तैनाती संवेदनशील क्षेत्रों में सुनिश्चित की जाए. बाढ़ संभावित क्षेत्रों में माइक के माध्यम से चेतावनी संदेश प्रसारित करने, संभावित प्रभावित क्षेत्रों में अस्थायी राहत शिविरों की पहचान कर पेयजल, भोजन, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की तैयारी रखने का निर्देश दिया. डीसी ने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक चिकित्सा दल एवं आपातकालीन दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा. बिजली विभाग को जलमग्न क्षेत्रों में विद्युत सुरक्षा एवं मरम्मत कार्य के लिए तैयारी करने को कहा. बैठक के दौरान उपायुक्त ने यह भी कहा कि किसी भी घटना जैसे जलजमाव, तटबंध क्षति, निकासी प्रक्रिया या राहत वितरण की स्थिति में तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष को रिपोर्ट करें. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को सतर्क मोड में रहने तथा आमजन की सुरक्षा के लिए समुचित एवं समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel