28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : डीसी ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड योजना की समीक्षा की

योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कार्यशैली में सुधार लाएं

सरायकेला.

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक की ओर से जिले की प्रगति रिपोर्ट, योजनाओं की वर्तमान स्थिति एवं आगामी कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन से किया गया. समीक्षा में बताया गया कि जिले के 9 प्रखंडों की सभी पंचायतों में 9,774 स्वयं सहायता समूह, 796 ग्राम संगठन एवं 35 क्लस्टर संगठन सक्रिय रूप से कार्यरत हैं.

सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सामूहिक रूप से कार्य योजना बनाएं

उपायुक्त ने योजनाओं की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कार्यशैली में सुधार लाएं. उन्होंने कहा कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सामूहिक रूप से कार्य योजना बनाएं तथा निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें.महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता देते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन कर ग्रामीण महिलाओं को आजीविका से जोड़ा जाए. जिले में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 1,06,000 दीदियों को बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, केसीसी, कृषि, उद्यान एवं मत्स्य विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए.उपायुक्त ने कहा कि बेकरी, नेपकिन, दोना-पत्ता निर्माण जैसे क्षेत्रों में रुचि रखने वाले समूहों की दीदियों को चिह्नित कर प्रस्ताव तैयार किया जाए तथा उसे जिला मुख्यालय को प्रेषित किया जाए, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel