26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DDC inspection: सरायकेला में डीडीसी ने सखी वन स्टॉप सेंटर का किया औचक निरीक्षण, पौधे भी लगाये

DDC inspection: डीडीसी आशीष अग्रवाल ने डीसी नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर सखी वन स्टॉप सेंटर गौरांगडीह का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने केस रजिस्टरों की भी जांच की. साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परिसर में वृक्षारोपण भी किया.

DDC inspection | सरायकेला, शचिंद्र दाश: उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर आज उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने समाहरणालय के पास स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर गौरांगडीह का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की. साथ ही संबंधित अधिकारियों को महिलाओं एवं बच्चों की सहायता करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. विश्व पर्यावरण दिवस पर उन्होंने पौधारोपण भी किया.

केस रजिस्टरों की हुई जांच

केस रजिस्टरों की जांच करते डीडीसी
केस रजिस्टरों की जांच करते डीडीसी

जानकारी के अनुसार, निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने केस रजिस्टरों की भी जांच की. इनमें सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा लाभार्थियों को दी गई विभिन्न सेवाओं- जैसे चिकित्सा सहायता, काउंसलिंग एवं नि:शुल्क विधिक सहायता का विवरण दर्ज है. उन्होंने कहा कि इस केंद्र का उद्देश्य एक ही छत के नीचे पीड़ित महिलाओं को समग्र सहायता उपलब्ध कराना है, जिसमें त्वरित राहत, परामर्श, पुनर्वास, सुरक्षा और विधिक सहयोग शामिल हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डीडीसी ने क्या बताया

सखी वन स्टॉप सेंटर में पर्यावरण दिवस
सखी वन स्टॉप सेंटर में पर्यावरण दिवस

डीडीसी आशीष अग्रवाल ने बताया कि घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, बाल शोषण अथवा किसी अन्य प्रकार की हिंसा की शिकार महिलाएं व बच्चे 24×7 संचालित हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं. यह हेल्पलाइन न केवल कानूनी परामर्श उपलब्ध कराती है. बल्कि, चिकित्सा सुविधा, मानसिक परामर्श और अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ने में भी सहायक है.

डीडीसी आशीष अग्रवाल ने आमजन को सखी वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया. ताकि जरूरतमंद महिलाएं समय पर इसका लाभ उठा सकें.

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया वृक्षारोपण

सखी वन स्टॉप सेंटर में पौधारोपण करते डीडीसी
सखी वन स्टॉप सेंटर में पौधारोपण करते डीडीसी

मौके पर उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर परिसर में वृक्षारोपण कर जिलेवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी गई. उन्होंने कहा, “स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण अनिवार्य है. आइए हम सभी संकल्प लें — प्रकृति से प्रेम करें, पर्यावरण की रक्षा करें. एक वृक्ष लगाएं, जल बचाएं और धरती को हरा-भरा बनाएं.”

इसे भी पढ़ें

Siramtoli Flyover: सिरमटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन आज, सीएम हेमंत सोरेन की लोगों को सौगात

राष्ट्रपति के दौरे से पहले देवघर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, प्रोटोकॉल के मुताबिक हो रही तैयारियां

गंगा दशहरा: राजमहल उत्तर वाहिनी गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel