Attack on JMM Leader | गम्हरिया, उत्तम: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना के ठीक विपरित रामचंद्रपुर में कल रविवार की देर रात झामुमो नेता सुखराम टुडू पर जानलेवा हमला हुआ. हमलावरों ने सुखराम टुडू पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने घायल अवस्था में उन्हें तत्काल टीएमएच ले गये, जहां सीसीयू में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
घर के पास घात लगाये बैठे थे अपराधी
घटना के संबंध में सुखराम टुडू की पत्नी बांगी टुडू ने बताया कि उनके पति रोजाना घर आने से पहले उन्हें कॉल कर दरवाजा खोलने के लिए कहते थे. कल रविवार को भी जब वह घर पहुंचे, तो रात करीब 11 बजे उन्होंने कॉल किया. इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. फोन पर ही उनके चीखने की आवाज सुन कर जब बाहर आयी, तो देखा सुखराम टुडू जमीन पर बेहोश पड़े हुए हैं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
तीन अपराधियों ने मिलकर किया हमला
सुखराम टुडू की पत्नी बांगी टुडू ने तीन लोगों को मौके से भागते हुए देखा. हमलावरों ने सुखराम टुडू की छाती, पीठ और गले पर हमला किया है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल सीसीयू में उनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें
गुमला मुठभेड़: दो उग्रवादियों के शव ले गये परिजन, तीसरे को पूछने कोई नहीं आया, परिजनों का छलका दर्द
Road Accident: हजारीबाग-रामगढ़ रोड पर सड़क हादसे में पेट्रोल पंप व्यवसायी शिव शंकर की मौत