सरायकेला. मेंस यूनियन के मंडल संयोजक मनोज कुमार सिन्हा व टाटा शाखा के अध्यक्ष एसएन सिंह ने गुरुवार को सीनी रेलवे वर्कशॉप में नव पदस्थापित मुख्य अभियंता गुप्तेश्वर माझी से मुलाकात की. इस क्रम में मेंस यूनियन के संयोजक ने सीनी रेलवे कारखाना को बचाने, वर्कशॉप तक एंबुलेंस लाने की व्यवस्था करने व नयी कार्ययोजना को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से वर्कशॉप में मुख्य अभियंता का पद खाली रहा, जिसके कारण कई महत्वपूर्ण कार्य बाधित रहे. मेंस यूनियन के अथक प्रयास के बाद वर्कशॉप में मुख्य अभियंता के पद पर पदस्थापन किया गया है. मुख्य अभियंता ने वर्कशॉप और कर्मियों के हित में हमेशा कार्य करते रहने की बात कही.
एइएन टीटी से मिलकर समस्याएं रखीं
मेंस यूनियन के संयोजक व टाटा शाखा के अध्यक्ष ने एइएन टीटी से मुलाकात की. उन्होंने विभाग से जुड़ीं समस्याओं रखकर समाधान पर चर्चा की. सीनी मेंस यूनियन के सचिव विश्वजीत बड़ाइक, रवि कुमार रवि, अरघा विश्वास, देवाशीष दास, मनोज चौधरी, प्रेम प्रकाश, अंकित रंजन, डीसी महापात्र, अभय कुमार सिंह, युधिष्ठिर प्रधान, प्रेम गोप, मनोज महतो व राजेश प्रसाद सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है