खरसावां. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान तथा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत कुचाई के बिरसा स्टेडियम में शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन होगा. शिविर में जनजाति मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव ब्रजमोहन प्रसाद मौजूद रहेंगे. शिविर में सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन लिए जायेंगे. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में आदिवासी समुदायों को संतृप्ति मोड में सशक्त बनाने 17 केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम से 25 महत्वपूर्ण गतिविधियों को शामिल किया गया है. शिविरों के माध्यम से जनजातीय समुदायों को तात्कालिक गतिविधियों जैसे आधार कार्ड, जनधन बैंक खाता, आयुष्मान भारत कार्ड, सिकलसेल बीमारी की जांच, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड इत्यादि का लाभ प्रदान किया जायेगा. साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन), रोजगार और आजीविका योजनाएं (मनरेगा, पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा ऋण) तथा महिला एवं बाल कल्याण (पीएम एमवीवाइ, आइसीडीएस लाभ, टीकाकरण) का भी लाभ पहुंचाया जाएगा.
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से 496 के लोग होंगे लाभान्वित :
कुचाई, चांडिल एवं नीमडीह के 43 चयनित ग्रामों व टोला के लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जायेगा. इसके तहत विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) को सरकार के योजनाओं से जोड़ कर सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी तरह धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों के कुल 496 चयनित आदिवासी बहुल ग्रामों के लोगों को लाभ मिलेगा. उत्कर्ष अभियान के तहत सरायकेला के 123, खरसावां के 22, कुचाई के 49, राजनगर के 70, गम्हरिया के 126, चांडिल के 38, नीमडीह के 17, ईचागढ़ के 16 तथा कुकड़ू के 35 गांवों में शिविर का आयोजन कर अभियान के तहत 82176 परिवारों के 228580 लोगों को लाभान्वित किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है