चौका. ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के बांदु गांव के टोला डुंगरीडीह में डायरिया की प्रकोप देखते हुए शनिवार को दुबराज सोरेन की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें इसमें डायरिया की बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की. इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि प्रभावित लोगों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ पातकुम पहुंचाया जा रहा है. स्वास्थ्य केंद्र में दवा और बेड की कमी है. केवल एक शौचालय है. दवा नहीं होने के कारण मरीजों को बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ रही है. एम्बुलेंस की कमी के कारण कुछ लोग निजी वाहन एवं बाइक से अस्पताल पहुंच रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा और सुविधा नहीं होने की वजह से वर्तमान में 14 मरीज चौका के निजी क्लीनिक में इलाज करा रहे हैं. जबकि 10 मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,पातकुम में भर्ती हैं. ग्रामीणों ने विधायक सविता महतो, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मांग की है कि प्रभावित क्षेत्र में मेडिकल कैंप लगाया जाये. इस अवसर पर दुबराज सोरेन, रथु किस्कू, विनोद किस्कु, बुद्धेश्वर किस्कू, शिबु मुर्मू, धनेश, श्यामचंद किस्कु, हाड़ीराम सोरेन, माठाई किस्कु, काली किस्कु आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है