27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela News : निर्मल चौक से लाकड़ी पहाड़धार तक सड़क निर्माण कार्य को लेकर विवाद

नीमडीह. निर्मल चौक से लाकड़ी पहाड़धार तक सड़क निर्माण कार्य को लेकर विवाद

चांडिल.

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नीमडीह प्रखंड के बांदू निर्मल चौक से लाकड़ी पहाड़धार तक करीब सात किमी लंबी सड़क के निर्माण कार्य को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. लाकड़ी पंचायत को मुख्यालय से जोड़ने वाली इस सड़क को पक्की सड़क में तब्दील करने की प्रक्रिया शुरू होते ही गांव के चार -पांच लोगों ने इसका विरोध कर कार्य रुकवा दिया है, जिससे इलाके में आक्रोश है.

ग्रामीणों ने बताया कि लाकड़ी गांव के तीन व तिलाइटाड़ के लोगों ने इस आधार पर सड़क निर्माण को बाधित किया कि यह भूमि उनकी रैयत है. ग्रामीणों ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह रास्ता पूर्वजों के समय से अस्तित्व में है और यह नक्शे के अनुसार सार्वजनिक पथ के रूप में मान्य है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब इस रास्ते पर पहले मिट्टी पथ फिर मुरुम पथ और बाद में ग्रेड-1 रोड बना था, तब किसी ने आपत्ति नहीं जतायी. अब जब पथ के चौड़ीकरण और कालीकरण का काम हो रहा है, तब अनावश्यक अड़चनें खड़ी की जा रही हैं. ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी कि अगर उक्त पांच लोगों द्वारा कार्य में रुकावट उत्पन्न होती है तो, पूरा गांव मिलकर उनका सामाजिक बहिष्कार करेगा. ग्रामीणों ने घोषणा की कि यदि नक्शे के अनुसार रास्ता किसी घर से गुजरता है तो घर भी तोड़ा जायेगा और जिम्मेदार व्यक्तियों को नहीं बख्शा जाएगा. ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि यदि विरोध जारी रहा तो वे उपायुक्त सरायकेला, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी और नीमडीह सीओ को ज्ञापन सौंपेंगे. जरूरत पर प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग की जाएगी ताकि सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel