खरसावां.
खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में शुक्रवार को सरायकेला-खरसावां जिला फुटबॉल लीग के तहत दो मैच खेले गये. एसके स्पोर्टिंग हरिभंजा की टीम ने ग्रीन एरिया दलभंगा को व प्रधानगोड़ा ने सीनूडीह को 1-0 से पराजित किया. पहले मैच में हरिभंजा के रोहित कुदादा ने 19वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलायी. मैच में रेफरी की भूमिका विकास कुमार, धनंजय कालिंदी, अनुराग सोय, लील चांद बारीक ने निभायी. वहीं, दूसरे मैच में प्रधानगोड़ा के सूरज हेंब्रम ने 42वें मिनट में गोलकर अपनी टीम को बढ़त दिलायी, जो अंत तक कायम रही. इस मैच के संचालन रेफरी विशाल गोप, तपन नायक, दिकू हेंब्रम व रतन मुर्मू ने किया. 19 जुलाई को इसी मैदान में दोपहर दो बजे डीएस ब्रदर्स सरमाली का मुकाबला तुड़ियान एफसी से व दीनबंधु स्पोर्टिंग चक्रधरपुर का मुकाबला जिया स्पोर्टिंग सीनी से दोपहर चार बजे होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है