खरसावां.
खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में बुधवार को जिला फुटबॉल लीग के तहत दो मैच खेले गये. पहले मैच में सरना तारुब कांड्रा के स्ट्राइकर राहुल हेंब्रम की तिकड़ी की बदौलत भूरसा राजनगर की टीम को 7- 1 से पराजित कर जीत दर्ज की. पहले मैच के पहले हाफ के 8वें मिनट में कांड्रा के फॉरवर्ड राहुल हेंब्रम ने दाहिने छोर से मिले गेंद को खूबसूरती से गोल में तब्दील कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. उन्होंने मैच के 10वें व 44 वें मिनट में गोल दाग कर हैट्रिक पूरी की. मैच के 26वें मिनट में कांड्रा के छुटू मार्डी, 36 वें मिनट में मनीराम किस्कू एवं 56 वें मिनट में फागू हांसदा ने गोल कर टीम की जीत पक्की कर ली. राजनगर टीम की ओर से एकमात्र गोल मैच के 27 वें मिनट में दुर्गा प्रसाद मुर्मू ने स्कोर किया.डीकेएमसी नारायणबेड़ा ने आरएन स्पोर्टिंग जुगीडीह को 3-0 से पराजित किया
दूसरे मैच में डीकेएमसी नारायणबेड़ा ने आरएन स्पोर्टिंग जुगीडीह को 3-0 से पराजित किया. मैच के पहले ही मिनट में रसिका बोदरा ने गोल दाग दी. मैच के 39वें मिनट में रसिका ने अपना दूसरा गोल दाग कर नारायणबेड़ा को 2-0 तक पहुंचा दिया. मैच के 48वें मिनट में कुश हांसदा ने अपनी टीम की ओर से अंतिम गोल दाग कर जीत सुनिश्चित कर ली.
24 जुलाई को होने वाले मैच
पहला मैच :
एसके स्पोर्टिंग हरिभंजा बनाम एसएमसी प्रधानगोड़ा, समय 2:00 बजे.दूसरा मैच :
सरना एकेडमी सीनूडीह बनाम ग्रीन एरिया दलभंगा, समय 4: 00 बजे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है