राजनगर.
राजनगर-जुगसलाई मुख्य मार्ग के बोंगबोंगा नदी पर निर्माणाधीन पुलिया का डायवर्सन गुरुवार की शाम तेज बारिश में बह गया, जिससे क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. इस डायवर्सन के टूटने से अब चार पहिया वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी है. हालांकि दो पहिया वाहन अभी भी पुरानी पुलिया के सहारे आर-पार हो रहे हैं, क्योंकि भारी वाहनों को रोकने के लिए पुलिया के पास दीवार खड़ी कर दी गयी है. मालूम हो कि बीते पांच दिनों से प्रखंड क्षेत्र में प्रतिदिन शाम जोरदार बारिश हो रही है, जिससे नालों का भी जलस्तर बढ़ गया है. इसी कारण बोंगबोंगा नदी में बना डायवर्सन टूट गया.पिछले वर्ष अक्तूबर में पुरानी पुलिया हो गयी थी ध्वस्त विदित हो कि पिछले वर्ष अक्तूबर में भी बोंगबोंगा नदी पर बनी पुरानी पुलिया ध्वस्त हो गयी थी. इसी क्रम में गिट्टी लदा एक हाइवा फंस गया था. वाहन को निकालने के बाद पुलिया पूरी तरह से टूट गयी, जिससे आवागमन ठप हो गया था. उस समय लोगों को टाटा जाने के लिए 5 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी. इसके बाद स्थानीय लोगों की मांग पर पुलिया निर्माण कार्य शुरू हुआ और संवेदक द्वारा एक अस्थायी डायवर्सन बनाया गया, जिससे आवागमन फिर से शुरू हो सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है