सरायकेला.
गर्मी के दस्तक देते ही सरायकेला शहरी क्षेत्र में पेयजल संकट शुरू हो गया. पेयजल संकट से परेशान महिला समिति की सदस्यों ने पिंकी बराट के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद शहरी क्षेत्र में एक समान जलापूर्ति की मांग करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी शेखर सुमन को ज्ञापन सौंपा है. पिंकी बराट ने कहा कि शहरी क्षेत्र में पेयजल की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. कहा कि पेयजलापूर्ति योजना से सभी को पानी नहीं मिल पा रहा है. कुछ इलाकों में भरपूर पानी मिलता है तो कुछ इलाकों में बूंदभर पानी के लिए लोग तरस रहे हैं. इस वजह से लोग नदी का पानी पीने को विवश हैं. नदी का पानी पीने से कई प्रकार की बीमारियां भी हो रही है. ज्ञापन से उन्होंने पूरे शहरी क्षेत्र में एकरूपता से पानी की सप्लाई करने की मांग की है. ताकि भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए तरसना नहीं पड़े. प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में विथिका सतपथी, सुनीता सुतार, लीली साहू, गीतांजलि षाड़ंगी, सांत्वना मोदक, सारथी नायक, सावित्री कर्मकार, मालती कर्मकार, भारती महापात्र, सुप्रिया सहित कई महिलाएं शामिल थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है