22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: राजनगर में बड़ा सड़क हादसा : ट्रेलरों की भिड़ंत से कांपी पुलिया, चालक की दर्दनाक मौत

मुरुमडीह पुलिया से नीचे गिरे ट्रेलर से अफरातफरी मची. वाहन के परखच्चे उड़ गये. मृतक नवादा का रहने वाला था.

मुरुमडीह पुलिया से नीचे गिरे ट्रेलर से अफरातफरी मची. वाहन के परखच्चे उड़ गये. मृतक नवादा का रहने वाला था.

राजनगर.

हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) के मुरुमडीह पुलिया पर सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. एक ट्रेलर ने दूसरे ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चालक की मौत हो गयी और खलासी घायल हो गया. ठोकर इतनी तेज थी कि आगे चल रहा ट्रेलर पुलिया के नीचे गिर गया. हालांकि, पुलिया से नीचे गिरे ट्रेलर के चालक व खलासी बाल-बाल बच गये.

एसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, ट्रेलर (जेएच 05 डीएल 4978) आगे चल रहा था, वहीं दूसरा ट्रेलर (बीआर 02 जीए 9889) उसके पीछे था. जैसे ही ट्रेलर मुरुमडीह पुलिया के पास पहुंचा, तो आगे वाले ट्रेलर ने विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को देखकर पुलिया के पास रोक दिया, क्योंकि पुलिया संकरी थी. इसी दौरान पीछे आ रहे ट्रेलर ब्रेक नहीं लगा पाया और जोरदार टक्कर मार दी.

आधा घंटा तक केबिन में फंसा रहा मृतक

हादसे में ठोकर मारने वाले ट्रेलर के चालक छोटू लाल प्रसाद (35 ) की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि छोटू आधे तक केबिन में फंसा रहा. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छोटू लाल बिहार के नवादा (नागड़ी रजौली) का रहने वाला था. वहीं, खलासी पिंटू कुमार (32) नीमचौक बाथनी, गया (बिहार) गंभीर रूप से घायल हो गया.

ट्रेलर पुलिया के नीचे गिरा, बाल-बाल बचे चालक-खलासी

टक्कर इतनी भीषण थी कि आगे चल रहा ट्रेलर पुलिया के नीचे गिर गया, लेकिन उसमें सवार चालक और खलासी सुरक्षित बच गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel