चांडिल. नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी गांव में मंगलवार देर रात करीब 2.30 बजे झुंड से बिछड़े हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. उत्पात मचाते हुए हाथी ने वृद्धा बुलु महतो के घर पर हमला कर दिया. हमले में घर की दीवार और छत पूरी तरह ध्वस्त हो गयी. घटना में वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए बुधवार को नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की ओर से तत्काल वृद्धा को नगद पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गयी. वहीं ग्रामीणों के बीच पटाखे का वितरण वन विभाग ने किया. जानकारी देते हुए वनकर्मी प्रताप राणा महतो ने बताया कि बीती रात हाथी झिमड़ी गांव में एक घर को तोड़ दिया, जिससे वृद्धा घायल हो गयी. साथ ही ग्रामीणों के बीच टॉर्च पटाखे का वितरण किया गया.
काशीपुर गांव के पास दो बाइकों में भिड़ंत, दो युवक घायल
सरायकेला-बड़बिल चौक से राजखरसावां जाने वाले मार्ग पर काशीपुर गांव के पास दो बाइकों में भिड़ंत हो गयी. हादसे में दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बुरुडीह निवासी शंकर हेंब्रम (45) व पाटरापोसी गांव निवासी तिरु हेंब्रम (30) शामिल हैं. हादसे में शंकर हेंब्रम की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. घटना के बाद दोनों घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. घटना मंगलवार की शाम करीब 7.30 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, शंकर हेंब्रम किसी काम से आमदा गया था. शाम को वापसी के दौरान काशीपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे तिरु हेंब्रम की बाइक से टक्कर हो गयी. तिरु हेंब्रम गम्हरिया के किसी कंपनी में काम करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है