25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chandil News: चांडिल में जंगली हाथियों के झुंड ने दो महिलाओं को कुचला, एक की मौत, एक घायल

Elephant Killed Woman in Chandil: चांडिल के आंडा गांव में शनिवार सुबह जंगली हाथियों के झुंड ने जंगल में महुआ चुनने गयी दो महिलाओं पर हमला कर दिया. हाथियों ने एक महिला कुंती देवी को पटक-पटक कर मार डाला. जबकि एक अन्य महिला जख्मी है.

Elephant Killed Woman in Chandil | चांडिल, हिमांशु गोप: सरायकेला-खरसावां में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत हेवेन पंचायत के आंडा गांव में शनिवार की सुबह दो महिलायें जंगली हाथियों के झुंड की चपेट में आ गयी. इनमें से एक महिला को हाथियों ने पटक-पटक कर मार डाला. जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई है.

महुआ चुनने गई थी मृतका

जानकारी के अनुसार, सुबह कुछ ग्रामीण महिलायें अंडा गांव जंगल कचड़ा (महुआ की फल) चुनने के लिए गई हुई थी. तभी करीब 18 जंगली हाथियों का झुंड आ धमाका. हाथियों ने एक महिला को पटक कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक महिला की पहचान अंडा गांव की रहने वाली 59 वर्षीय कुंती देवी के रूप में की गई है.जबकि अन्य एक महिला घायल हो गई हैं. जिन्हें हल्की चोट आयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

घटनास्थल के लिए निकली वन विभाग की टीम

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चांडिल से वन विभाग की टीम और नीमडीह पुलिस घटनास्थल के लिए निकल चुकी हैं. इधर, जंगली हाथियों के बढ़ते कहर से ग्रामीणों में डर का माहौल है. मालूम हो कि कुछ ही दिनों पूर्व कोडरमा में जंगली हाथियों के झुंड ने दो महिलाओं को कुचल कर मार डाला था. इसके बाद वन विभाग की ओर से मृतका के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया था. साथ ही आश्रितों को 3 लाख 75 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया था.

इसे भी पढ़ें

Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर दौरा स्थगित, अब नया शेड्यूल जारी होने का इंतजार

Jharkhand Liquor Scam: आय से अधिक संपत्ति मामले में विनय चौबे और करीबियों पर जांच तेज, सरकार से मिली अनुमति

Rath Yatra: मंत्री दीपिका पांडेय ने लिया रथ यात्रा की तैयारियों का जायजा, सीएम हेमंत सोरेन खींचेंगे प्रभु का रथ

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel