Elephant Killed Woman in Chandil | चांडिल, हिमांशु गोप: सरायकेला-खरसावां में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत हेवेन पंचायत के आंडा गांव में शनिवार की सुबह दो महिलायें जंगली हाथियों के झुंड की चपेट में आ गयी. इनमें से एक महिला को हाथियों ने पटक-पटक कर मार डाला. जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई है.
महुआ चुनने गई थी मृतका
जानकारी के अनुसार, सुबह कुछ ग्रामीण महिलायें अंडा गांव जंगल कचड़ा (महुआ की फल) चुनने के लिए गई हुई थी. तभी करीब 18 जंगली हाथियों का झुंड आ धमाका. हाथियों ने एक महिला को पटक कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक महिला की पहचान अंडा गांव की रहने वाली 59 वर्षीय कुंती देवी के रूप में की गई है.जबकि अन्य एक महिला घायल हो गई हैं. जिन्हें हल्की चोट आयी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
घटनास्थल के लिए निकली वन विभाग की टीम
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चांडिल से वन विभाग की टीम और नीमडीह पुलिस घटनास्थल के लिए निकल चुकी हैं. इधर, जंगली हाथियों के बढ़ते कहर से ग्रामीणों में डर का माहौल है. मालूम हो कि कुछ ही दिनों पूर्व कोडरमा में जंगली हाथियों के झुंड ने दो महिलाओं को कुचल कर मार डाला था. इसके बाद वन विभाग की ओर से मृतका के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया था. साथ ही आश्रितों को 3 लाख 75 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया था.
इसे भी पढ़ें
Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर दौरा स्थगित, अब नया शेड्यूल जारी होने का इंतजार