चांडिल. नीमडीह क्षेत्र के बाना गांव में जंगली हाथियों द्वारा तोड़े गये घरों का वन विभाग ने रविवार को जायजा लिया. वन विभाग के वनपाल राधा रमन ठाकुर व वशिष्ठ नारायण महतो ने शुक्रवार की रात को बाना गांव निवासी अर्जुन सिंह व शिवराम सिंह के क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया. इस दौरान पीड़ित परिवारों के बीच तिरपाल, टॉर्च, पटाखे, चावल का वितरण किया. वनपाल राधा रमन ठाकुर ने बताया कि बाना गांव में दो जंगली हाथी डेरा डाले हुए हैं. वहीं पीड़ित अर्जुन सिंह को एक तिरपाल, 25 किलो चावल, पटाखे टॉर्च आदि का वितरण किया गया. साथ ही पीड़ित परिवार को क्षतिग्रस्त घर का मुआवजा फॉर्म देकर अविलंब मुआवजा फॉर्म भरने को कहा है. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि भोला सिंह सरदार, पंसस तारक कुमार पति आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है