24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : हाइवा के धक्के से गुवाबेड़ा के पांच घर क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश

खरसावां. छह पोल व तार टूटकर गिरे, पांच गांवों में बिजली ठप

खरसावां.

खरसावां के गुवाबेड़ा गांव में तेज रफ्तार हाइवा (जेएच02बीजे/3444) ने पांच घरों में टक्कर मार दी. इससे पांचों खपरैल के घर क्षतिग्रस्त हो गये. जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात में खरसावां के आमदा मोटू चौक से सरायकेला के बड़बिल चौक की ओर तेज गति से जा रहे हाइवा के धक्के से गुवाबेड़ा के कालीचरण गोप, दिवाकर गोप, मतना गोप, मजनू दिग्गी व विश्वकर्मा गोप के घर क्षतिग्रस्त हो गये. खपरैल घरों को नुकसान पहुंचने के साथ घर के भीतर रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा है. हाइवा के धक्के से बिजली के छह पोल भी क्षतिग्रस्त होकर गिर गये. इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. घर व बिजली पोल में टक्कर मारते हुए चालक सरायकेला की ओर भाग रहा था. इसी दौरान गांव लोगों ने दो किमी दूर सरायकेला के पांडवा गांव के पास हाइवा चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने हाइवा मालिक से नुकसान की भरपाई करने की मांग की है.

पांचों गांव में 24 घंटे से अंधेरा

हाइवा की टक्कर से गुवाबेड़ा गांव में बिजली के छह पोल के साथ तार टूटकर गिर गये है. इससे गुवाबेड़ा समेत देवली, पोटका, रुद्रपुर, चिंगडुबासी समेत आसपास के गांवों में बिजली गुल हो गयी है. इन गांवों में पिछले 24 घंटे से अंधेरा पसरा है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पोल गाड़ने व तारों को दुरुस्त करने की मांग की है. बिजली गुल रहने से इस उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी हो रही है. गांव के महेंद्र दिग्गी, मातुवा दिग्गी, रामेश्वर चाकी, पांडूराम दिग्गी, चमन दिग्गी, मदन गोप, राजेन दिग्गी, सुभाष दिग्गी, अजय दिग्गी, राजेन दिग्गी ने जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel