24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में बारिश से सरायकेला-खरसावां की 5 नदियां उफान पर, संजय नदी का पुल डूबा, देखें PHOTOS

Flood in Seraikela-Kharsawan: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. इसकी वजह से जिले की 5 नदियां उफान पर हैं. कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. संजय नदी पुल के ऊपर से बह रही है. जिले में कई जगहों पर बने अंडरपास में जलजमाव हो गया है, जिसकी वजह से लोग परेशान हैं. PHOTOS यहां देखें.

Flood in Seraikela-Kharsawan| खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : सरायकेला-खरसावां जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. खरसावां से गुजरने वाली सोना नदी, संजय नदी, सुरु नदी और शंख नदी उफान पर हैं. सरायकेला से गुजरने वाली खरकई नदी भी पूरे उफान पर है. संजय नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.

Flood In Seraikela Kharsawan Sanjay River
सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर खापरसाई गांव के पास डूबा संजय नदी पर बना पुल. फोटो : प्रभात खबर

खापरसाई गांव के पास संजय नदी का पुल डूबा

सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर खापरसाई गांव के पास स्थित संजय नदी का पुल डूब गया है. पुल के 4 फीट ऊपर से नदी का पानी बह रहा है. इसकी वजह से सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय से खरसावां-कुचाई का संपर्क कट गया है. लोग मार्ग बदलकर आमदा-बड़बिल के रास्ते सरायकेला पहुंच रहे हैं.

Flood In Seraikela Kharsawan Kharkai Water
लगातार बारिश से निचले हिस्से में घुसा खरकई नदी का पानी. फोटो : प्रभात खबर

सोना नदी पर बने पुल के 3 फुट ऊपर बह रहा पानी

सोना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण ऊपरी पुल भी डूब गया है. पुल के 3 फुट ऊपर पानी बह रहा है. खरसावां-सीनी मुख्य मार्ग पर संतारी के पास सोना नदी का पुल डूब गया है. कुचाई कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पास भी सोना नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है.

Flood In Seraikela Kharsawan Kharkai River
लगातार बारिश से खरकई नदी का जलस्तर बढ़ा. फोटो : प्रभात खबर

Flood in Seraikela-Kharsawan: खरकई नदी का जलस्तर बढ़ा

सरायकेला में खरकई नदी के जल स्तर में काफी वृद्धि हो गयी है. खरकई पूरे उफान पर है. निचले स्थानों में नदी का पानी घुसने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बारिश से कच्चे मकान हुए क्षतिग्रस्त

लगातार बारिश से कच्चे मकानों को क्षति पहुंची है. सरायकेला-खरसावां जिले में करीब आधा दर्जन कच्चे मकानों के गिरने की खबर है. भारी बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया है, जिससे ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Flood In Seraikela Kharsawan House Collapsed
लगातार बारिश से खरसावां में जमींदोज हुआ घर. फोटो : प्रभात खबर

सरायकेला-खरसावां-कुचाई में लगातार हो रही बारिश

पिछले कई दिनों से सरायकेला-खरसावां-कुचाई में रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है. शुक्रवार की रात क्षेत्र में काफी अधिक बारिश हुई है. लगातार बारिश के कारण लोग परेशान हैं. बारिश के कारण बिजली की आंख-मिचौनी भी दिन रात जारी है.

Flood In Seraikela Kharsawan Shankh River
खरसावां-बडाबांबो मार्ग पर खराबडीह गांव के पास मुख्य सड़क पर शंख नदी का पानी. आवागमन बाधित. फोटोे : प्रभात खबर

खमारडीह में शंख नदी उफान पर, आवागमन बाधित

खरसावां प्रखंड के अंतर्गत कुचाई खमारडीह-बड़ाबाम्बो मुख्य सड़क पर परिचालन पूरी तरह ठप है. खमारडीह गांव के समीप शंखनदी पूरी तरह उफान पर है. लगातार बारिश होने से खतरा बढ़ सकता है. खमारडीह रेलवे पुलिया के समीप नदी तेज बहाव से सड़क पर पानी जमा हो गया है. शुक्रवार रात की बारिश से अंडरपास पुल पर पानी भर गया है. इससे आवागमन पूरी तरह बाधित है.

Flood In Seraikela Kharsawan Underpass
कुदासिंगी रेलवे अंडरपास में भरा बारिश का पानी. लोग परेशान. फोटो : प्रभात खबर

कुदासिंगी रेलवे अंडरपास पुल पर भरा बारिश का पानी

राजखरसावां-चाईबासा रेलमार्ग के कुदासिंगी रेलवे अंडरपास में बारिश का पानी भर गया है. इससे आवागमन में परेशानी हो रही है. अंडरपास में 3 से 4 फीट पानी भरने से पैदल और बाइक सवार फिसलकर गिर रहे हैं. इस दौरान वाहन पानी में बंद हो जा रही है. रेलवे विभाग ने विभिन्न जगहों पर अपने क्रॉसिंग गेट को हटाकर आवागमन के लिए अंडरपास पुल बनवाये हैं. कुदासिंगी में बने अंडरपास में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जो राहगीरों की परेशानी का कारण है.

इसे भी पढ़ें

JJMP के 3 हार्डकोर उग्रवादियों को गुमला पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

खरसावां के दलाईकेला गांव में मची चीख-पुकार, नहाने गये 4 युवक नाले में डूबे

जमशेदपुर के पास कोवाली में बारिश से कच्चा मकान ढहा, 2 महिलाएं दबीं, बेटी की मौत, मां गंभीर

RIMS News : रिम्स निदेशक बोले- फेंका-फेंकी नहीं चलेगी, हर हाल में हो मरीजों का इलाज

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel