23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : जेएमबी कोचा व माहिर एफसी सीनी ने जीते मैच

सरायकेला-खरसावां जिला फुटबॉल लीग

खरसावां. खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में रविवार को जिला फुटबॉल लीग के तहत दो मैच खेले गये. पहले मैच में जेएमबी कोचा ने एमएलसी भेलाइडीह की टीम को 5-1, जबकि माहिर एफसी सीनी ने किलर मेन बुरुडीह को 4-2 से पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की. जेएमबी कोचा और एमएलसी भेलाइडीह के बीच खेले गये मैच के पहले हाफ के 12वें मिनट में रामप्रसाद सामड ने गोल कर टीम को बढ़त दिलायी. इसके मात्र एक मिनट बाद भेलाइडीह के राजू ने गोल दागकर टीम को बराबरी पर ला दिया. मैच के 25 वें मिनट में कोचा के कृष्णा सामड ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 से फिर बढ़त दिलायी. मध्यांतर के बाद कोचा की टीम एमएलसी भेलाइडीह पर हावी रही और उनके खिलाड़ियों ने लगातार तीन दागकर स्कोर को 5-1 तक पहुंचाया. मैच के 41 वें में मिनट में संजय, 54वें मिनट में रामप्रसाद सामड और 65वें मिनट में सूरज मुदइयां ने गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर ली.

माहिर एफसी सीनी ने किलर मेन बुरुडीह को 4- 2 से दी शिकस्त :

दूसरे मैच में माहिर एफसी ने जीत हासिल की. मैच के 20वें मिनट में राजू बारी ने वहीं 22वें मिनट में सूरसिंह सामड ने गोलकर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिलायी. मैच के 27वें मिनट में किलर मेन बुरुडीह के टुनू सुंडी ने एक गोल कर अपनी टीम की वापसी की. मध्यांतर के बाद 41वें मिनट में माहिर एफसी के राजू बारी ने तीसरा गोल दागा. जबकि 48वें मिनट में विजय सोय ने गोलकर अपनी टीम की बढ़त को 4-1 तक पहुंचा दिया. मैच के 52 वें मिनट में किलर मेन के बबलू ने एक गोल कर बढ़त को कम किया. 21 जुलाई के मैच: पहला मैच : अर्बन सिटी सीतारामपुर बनाम रीडिंग एफसी खरसावां, समय 2:00 बजे दूसरा मैच : केएफसी खरसावां बनाम यूनाइटेड एफसी चांडिल, समय 4: 00 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel