26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : हाथी ने छह घरों को तोड़ डाला अनाज खाया, धान का खेत रौंदा

झुंड से बिछड़े हाथी ने सिरुम और बड़ालापांग गांव में मचाया उत्पात

चांडिल. सरायकेला-खरसावां जिले के कुकड़ू प्रखंड स्थित सिरुम और बड़ालापांग गांव में शनिवार रात करीब 12:30 बजे से भोर 4:00 बजे तक झुंड से बिछड़े एक हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने सिरुम गांव में शंकर प्रसाद महतो, चितरंजन हलदार, अनंत कुमार, भानुमती सिंह सरदार, अमित कुमार आदि के घरों को तोड़ दिया. वहीं, घर में रखे अनाज खा गया. आसपास के खेतों में लगे धान को बर्बाद कर दिया. दूसरी ओर, बड़ालापांग गांव में चितरंजन महतो की गल्ला दुकान में रखे आलू को खाया. वहीं, अन्य सामग्री को बर्बाद कर दिया.

वन विभाग ने मुआवजा के लिए आवेदन फॉर्म भरवाया:

ग्रामीणों के सूचना पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने चांडिल रेंजर को फोन पर जानकारी दी. वन विभाग के वनकर्मी राणा प्रताप महतो, दिलीप कुमार महतो, सपन महतो पहुंचे. उन्होंने हाथी के हमले में हुई क्षति का अवलोकन किया. नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए पीड़ितों से आवेदन फॉर्म जमा कराया गया.

ग्रामीणों में टॉर्च व पटाखा वितरण :

सिरुम व बड़ालापांग में ग्रामीणों की तत्काल सुरक्षा के जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने 6 टॉर्च व पटाखा का बंडल वितरण किया. जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि वन विभाग क्षतिग्रस्त घरों का अविलंब मुआवजा दे. वहीं, हाथी को आबादी क्षेत्र से दूर जंगल में भगाये, ताकि ग्रामीणों के जानमाल की क्षति ना पहुंचे. इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो, ग्राम प्रधान सुशील कुमार महतो, आशीष कुमार महतो मुखिया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel