26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: कृषि के साथ कला व संस्कृति को भी बढ़ावा दे रही सरकार

कुचाई के बिरसा स्टेडियम में शनिवार को कृषि मेला सह मागे मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

खरसावां.

कुचाई के बिरसा स्टेडियम में शनिवार को कृषि मेला सह मागे मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में जरूरी कदम उठा रही है. कृषि के साथ स्थानीय कला, संस्कृति व परंपरा को बढ़ावा दे रही है. आदिवासी समाज का प्रकृति से सीधा संबंध है. मागे पोरोब क्षेत्र की परंपरा व संस्कृति से जुड़ा है. उन्होंने लोगों से अपनी संस्कृति व परंपरा को बचाने की अपील की. कृषि मेला व मागे पोरोब के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला.

किसान नयी तकनीक अपना कर खेती करें : डीसी

डीसी रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि किसानों को नयी तकनीक अपना कर खेती करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि मागे पोरोब जैसे आयोजनों से सामाजिक समरसता बनी रहती है. आने वाले दिनों में और वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

मागे नृत्य में टैलेंट सुसुन ग्रुप डिबारडीह को प्रथम पुरस्कार

मागे मिलन समारोह में पहुंचे नृत्य दलों ने मांदर की थाप पर लय से लय मिलाते हुए नृत्य किया. विधायक ने नृत्य मंडलियों के साथ मांदर की थाप पर नृत्य किया. उत्कृष्ट नृत्य का प्रदर्शन करने वाले दलों को पुरस्कृत किया गया. इसमें टैलेंट सुसुन ग्रुप डिबारडीह की टीम को प्रथम, सरजम बाह दुलुई लुसुई जामदा के दल को द्वितीय पुरस्कार, हो समाज सुसार सनागोमगुटी बिरदिरी ग्रुप को तृतीय पुरस्कार दिया गया. साथ ही दिशोम रुमुल पुनीबुढ़ी, बुरु मागे पोरोब बांडी, सरना मागे पोरोब कुचाई, आश्रिता ग्रुप कुचाई की टीम को भी पुरस्कृत किया गया.

कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन, किसान हुए पुरस्कृत

विधायक दशरथ गागराई व डीसी रवि शंकर शुक्ला ने कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे किसानों ने फसलों की प्रदर्शनी लगायी. इसमें अलग-अलग प्रकार के साग-सब्जी, फल-मूल व फूलों के वेराइटी की प्रदर्शनी लगायी गयी. मोटे आनाज की भी प्रदर्शनी लगायी गयी. विधायक व डीसी ने अलग-अलग संकाय के 17 किसानों को कृषि से संबंधित उपकरण देकर पुरस्कृत किया गया.

पत्तों से बनी टोपी पहना कर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में अतिथियों को पारंपरिक पत्ते से तैयार टोपी व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी माधुरी टोप्पो, बीडीओ साधुचरण देवगम, सीओ सुषमा सोरेन, आत्मा के परियोजना निदेशक विजय सिंह, बीएओ लिमुनुस हेंब्रम, बीटीएम राजेश कुमार, मुन्ना सोय, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, जिप सदस्य जिंगी हेंब्रम, प्रमुख गुड्डी देवी, मुखिया करम सिंह मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, रेखामनी उरांव, राम सोय, सरस्वती मिंज, लुदरी हेंब्रम, अनूप सिंहदेव, मानसिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel