खरसावां. सरायकेला प्रखंड की नुवागांव पंचायत के छोटालुपुंग में आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र भवन का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई ने किया. कल्याण विभाग की ओर से करीब 25 लाख से आदिवासी सांस्कृतिक कला केंद्र भवन का निर्माण किया गया है. विधायक ने कहा कि हमारी सरकार कला, संस्कृति एवं सभ्यता के संरक्षण के प्रति गंभीर है. खरसावां विस क्षेत्र में करीब 137 जगहों पर आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है. इनमें से अधिकतर केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. इन केंद्रों में ग्रामीण समय-समय पर सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित कर अपनी संस्कृति को संरक्षित कर सकेंगे.
छोटालुपुंग में खेलकूद सह बाहा नृत्य का आयोजन
छोटालुपुंग में खेलकूद प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर म्यूजिकल चेयर, गणित रेस दौड़, मेंढक रेस, बोरा दौड़, बैलून फोड़ समेत विभिन्न खेलों का आयोजन कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. साथ ही बाहा नृत्य का भी आयोजन किया गया. मांदर व नगाडे़ की थाप पर नृत्य मंडलियों ने देर रात तक नृत्य किया. इस दौरान संजीव महतो, मुखिया ज्योतिश्री बोदरा, शिक्षक राजाराम सोरेन, महेंद्र हेंब्रम आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है