खरसावां.
कुचाई के मानकी मुंडा सभागार में रविवार धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर बैठक हुई. अभियान के तहत योजनाओं के चयन करने पर विचार-विमर्श हुआ. बैठक में आइसीएफजी के केंद्रीय सदस्य सोहन लाल कुम्हार, प्रखंड प्रभारी भरत सिंह मुंडा समेत कुचाई के डांगो, भुरकुंडा, रामायसाल, बड़ाबांडी, पुनीबुढी़, गालूडीह, जिलिंगदा, रायसिंदरी, तिलोपदा, पागारडीह, मांगूडीह, गुंपु, रेगाडीह तथा सुराबेड़ा के मुंडा-मानकी और सामुदायिक वन पालन समिति के अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए. बैठक में केंद्र सरकार की ओर से मांगी गयी योजनाओं का चयन करने का निर्णय लिया गया. सोहन लाल कुम्हार ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा है, जिसके आलोक में मुख्य सचिवों ने सभी उपायुक्तों को उपयुक्त योजनाओं का चयन करने का निर्देश दिया है. भरत मुंडा ने कहा कि जिन-जिन ग्रामों में वनाधिकार कानून 2006 के तहत सामुदायिक तथा व्यक्तिगत वनाधिकार प्रमाण-पत्र निर्गत किये गये हैं, उन्हीं ग्रामों में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष आभियान योजना के तहत योजनाओं का चयन किया जाना है. बैठक में सोहन लाल कुम्हार तथा भरत सिंह मुण्डा ग्राम सभाओं को सशक्तीकरण करने, सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति का गठन करने, सामुदायिक वन संसाधनों का मैप तैयारी करने, लघु योजना तैयार करने, बोर्डगाड़ी करने, महिला समूह का गठन करने, जैविक किसान समिति का गठन का सुझाव दिया.इन योजनाओं का चयन किया गया
वन पट्टा प्राप्त खाली वन भूमियों पर फलदार पौधों का रोपण तथा नर्सरी तैयार करने, वनों में आग लगने पर रोकथाम के लिये ग्राम सभाओं को निधि उपलब्ध कराने, सामुदायिक वन संसाधनों के संरक्षण, संवर्धन, उपयोग तथा प्रबंधन के लिये प्रशिक्षण सुनिश्चित करने, पर्यटन के लिए योजना तैयार करने, जल संचय के लिये तलाब तथा चैकडैम बनाने, जैव विविधताओं के संरक्षण के लिये गुफाओं तथा आवासों का निर्माण कराने की योजना चयन किया गया. व्यक्तिगत वन पट्टा प्राप्त वनाश्रितों के लिए भूमि समतलीकरण, पक्का आवास, वृक्षारोपण, आयुष्मान कार्ड, शौचालय निर्माण, मत्स्य पालन के लिये प्रशिक्षण देने पर जोर दिया गया. इस दौरान सुखराम मुंडा, रामकृष्ण मुंडारी, भरत मुंडा, लक्ष्मण सोय, मोहन लाल भूमिज, तुलसी मुंडा, मानकी बांडरा, दामू मुंडा, रामेश मुंडा, पागारी सोय, करण हेम्ब्रोम, जामुना मुंडा, गुलाब सिंह मुंडा, बादल डांगिल, जगमोहन सोय, रूपु मुंडा, सुरेश सोय आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है