23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले सरायकेला-खरसावां और गुमला उपायुक्त, पीएम अवार्ड के लिए सीएम ने दी बधाई

Hemant Soren News : रायकेल-खरसावां जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और गुमला जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सीएम हेमंत सोरेन से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सीएम ने दोनों जिले के उपयुक्तों को प्रधानमंत्री द्वारा "प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन " से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी.

सरायकेला-खरसावां, शचींद्र दाश : सरायकेला-खरसावां जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और गुमला जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सीएम हेमंत सोरेन से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सीएम ने दोनों जिले के उपयुक्तों को प्रधानमंत्री द्वारा “प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन ” से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी.

पूरा राज्य हुआ गौरान्वित – सीएम हेमंत सोरेन

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. इस दिशा में समाज के हर अंतिम व्यक्ति तक जनहित से जुड़ी योजनाओं को पहुंचाने में आप जैसे अधिकारियों की अहम भूमिका होती है. सरायकेला-खरसावां और गुमला जिले को मिले इस सम्मान से पूरा राज्य गौरान्वित हुआ है. मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले दिनों में झारखंड विकास योजनाओं के बेहतर और सफल क्रियान्वयन में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सिविल सेवा दिवस पर मिला था सम्मान

बीते 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में अधिकारियों को सम्मानित किया गया था. सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड को आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में पूरे देश में अव्वल स्थान दिलाने के लिए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को सम्मानित किया गया था. वहीं गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को नवाचार पहलों एवं लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया था.

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel