चांडिल. चांडिल थाना क्षेत्र के सुकसारी गांव स्थित बांग्ला ईंट भट्ठा पर शुक्रवार को अंचल कार्यालय ने नोटिस चिपकाया. यह कार्रवाई सरकारी भूमि पर अवैध रूप से व्यवसायिक गतिविधि संचालन के आरोप में हुई. प्रशासन की टीम नोटिस चिपकाने पहुंची, तो स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. नोटिस में बताया गया कि सुकसारी मौजा की खाता संख्या 71, प्लॉट संख्या 295, रकबा 0.51 एकड़ भूमि को वर्ष 1997 में भू सुधार उप समाहर्ता, सरायकेला ने भोंदु महतो और मलीन महतो के नाम बंदोबस्ती के तहत आवंटित किया था. जांच में पाया गया कि उक्त भूमि पर जमशेदपुर कदमा निवासी तरुण प्रमाणिक ईंट भट्ठा संचालित कर रहा है. यह बंदोबस्ती शर्तों के विरुद्ध है. तरुण प्रमाणिक ने 8 जून को अंचल कार्यालय को सूचित किया था कि उक्त भूमि उसने बंदोबस्तीधारियों से किराये पर ली है. ईंट भट्ठा संचालन कर रहा है. प्रशासन ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए इसे नियमों का उल्लंघन माना. संबंधित पक्षों को तीन दिनों के भीतर पक्ष रखने का निर्देश दिया है. नोटिस में स्पष्ट किया निर्धारित समय सीमा के भीतर जवाब नहीं मिलने की स्थिति में बंदोबस्ती को रद्द करते हुए भूमि को पुनः सरकारी प्रयोजन के लिए अधिग्रहित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है