सरायकेला.
समाहरणालय स्थित सभागार में डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व व आंतरिक संसाधन की बैठक हुई. डीसी ने विभागवार वार्षिक लक्ष्यों के विरुद्ध अबतक की राजस्व संग्रह की प्रगति की समीक्षा कर योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर लक्ष्य प्राप्ति करने का निर्देश दिये. बैठक में डीसी ने अवैध खनन, अवैध शराब की बिक्री, भंडारण एवं परिचालन के विरुद्ध कार्रवाई करने, नगर निकाय क्षेत्रों में होल्डिंग टैक्स के लंबित भुगतानों की शीघ्र वसूली करने का निर्देश दिया. बैठक में बारिश के कारण नाला जाम, निकासी द्वार बंद होने से मुख्य सड़कों व बाजार में जलजमाव की समस्या पर भी चर्चा हुई. बैठक में डीसी ने जिले में संचालित शराब दुकानों की संख्या, संचालन में आ रही समस्याओं एवं नये दुकानों की आवश्यकता जैसे बिंदुओं पर भी जानकारी लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया. मौके पर एडीसी जयवर्धन कुमार, रवि प्रकाश, गिरजा शंकर महतो, रौशन कुमार, सौरव तिवारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

