सरायकेला.
सरायकेला के अग्रसेन ठाकुरवाड़ी धर्मशाला में तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के दूसरे दिन मायुमं की ओर से अस्थायी अमृत धारा का शुभारंभ किया गया. शिविर का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला आपूर्ति पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अस्मिता सिंह व अंचल अधिकारी भोलानाथ महतो उपस्थित थे. अपर आयुक्त ने कहा कि कभी-कभी छोटा प्रयास बहुत बड़ा संदेश देकर जाता है. उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मायुमं का यह प्रयास समाज के साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए भी बहुत बड़ा संदेश देने का काम करेगा. कहा कि हम समाज में रहते हैं और हमारा सामाजिक दायित्व बनता है कि विषम परिस्थिति में फंसे समाज के लोगों को उनकी हरसंभव सहायता करें और मुख्यधारा के साथ जोड़ कर रखें. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि मंच का कार्य सराहनीय है. यह समाज में सहयोग करने का संदेश देता है. बीडीओ ने कहा कि मायुमं अपने इस प्रयास से मानवता को प्रदर्शित किया है. सीओ ने दिव्यांगों के लिए आयोजित शिविर की सराहना की. मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि 24 अस्थायी अमृत धारा का शुभारंभ किया गया. इसको डीसी ऑफिस, बस स्टैंड एवं कालूराम चौक सहित नगर क्षेत्र के अलग-अलग चौक-चौराहों पर लगाया जायेगा. मौके पर सत्यनारायण अग्रवाल, मनोज कुमार चौधरी, प्रेमचंद अग्रवाल, अरुण सक्सरिया, आकाश अग्रवाल, अश्वनी अग्रवाल,आशुतोष चौधरी, सुमित चौधरी, नीतीश चौधरी, राहुल अग्रवाल, केशव चौधरी, केशव लोहरीवाल, विक्की अग्रवाल, यति राज बुधिया, अनमोल सेक्सरिया आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है