चांडिल.
चांडिल नयी बाइपास सड़क (एनएच 32) को आगामी रविवार से चालू कर दिया जायेगा. इसके बाद चांडिल के लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी. 27 जुलाई को स्थानीय सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ बाइपास सड़क जनता को समर्पित करेंगे. इसे लेकर सड़क निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है. वहीं, दिसंबर के अंत तक पितकी रेलवे ओवरब्रिज को चालू करने की संभावना जतायी जा रही है. मालूम हो कि चांडिल जाम व चांडिल रेलवे स्टेशन से सटे पितकी रेलवे फाटक घंटों बंद रहने लंबा जाम लगता है. चांडिल को जाम से मुक्ति को लेकर टाटा-रांची मार्ग (एनएच 33) घोड़ानेगी से बाइपास सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है