सरायकेला.
समाहरणालय सभागार में डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग के कार्यों की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने खाद्यान्न आपूर्ति, खाद्यान्न वितरण करने, दाल-भात योजना, धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान, चावल दिवस, धोती-साड़ी योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. सभी कार्डधारकों को उचित दर एवं ससमय खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करें. डीसी ने सभी प्रखंड के एमओ को प्रत्येक माह 10 राशन दुकानों का औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. डीसी ने सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत लाभुकों तक योजना का लाभ पहुंचाने, पैक्स केंद्र के संचालन में पारदर्शिता रखने व किसानों को धान की बिक्री के एवज में समय पर भुगतान करने,लाभुकों की शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने, दाल-भात केंद्रों का नियमित संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.पांच माह से राशन उठाव नहीं करने वाले कार्डधारियों को चिह्नित करें
डीसी ने कहा कि ऐसे राशन कार्डधारी जो 4-5 महीनों से खाद्यान्न नहीं उठा रहे हैं, वैसे कार्डधारियों को चिह्नित कर ग्रामसभा के माध्यम से सत्यापन करा सूची से नाम हटाने, डीलर टैगिंग, री-टैगिंग की प्रक्रिया को प्रचारित करें ताकि लाभुक नजदीकी डीलर से जुड़कर अपना राशन उठाव कर सकें. तीन माह से अधिक समय तक ससमय राशन वितरण नहीं करने वाले डीलरों से बैठक कर सुधार कराने अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
लाभुकों का केवाइसी पूरा करें, मृत व्यक्तियों का राशन कार्ड से नाम हटाएं
डीसी ने सभी राशन कार्ड लाभुकों का इ-केवाईसी पूर्ण करते हुए मृत या स्थानांतरित लाभुकों के राशन कार्ड को सत्यापन के बाद हटाने की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सतेंद्र महतो सहित सभी प्रखंड के बीडीओ, एमओ, गोदाम प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है