22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : बालू के अवैध खनन, शिक्षा सड़क व स्वास्थ्य के मुद्दे छाये

कुकड़ू में जनता दरबार. कई समस्याओं का ऑनस्पॉट समाधान

चांडिल. चांडिल अनुमंडल के कुकड़ू में शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में डीसी नितिश कुमार सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. वहीं कई समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया. प्रशासन की ओर से ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान को लेकर हर विभाग के स्टॉल लगाये गये थे.

उपायुक्त नितिश कुमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. वह कई समस्याओं का समाधान त्वरित कार्रवाई कर किया गया. डीसी ने सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. डीसी ने जनता दरबार में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि सभी विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार और समयबद्ध निष्पादन किया जायेगा. कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं.

लाभुकों में बंटीं परिसंपत्तियां

जनता दरबार में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये सूचना व सहायता स्टॉलों के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी. पात्र लाभुकों से आवेदन प्राप्त किये गये. साथ ही चयनित लाभुकों को योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया.

कुकड़ू हाट व तिरुलडीह स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण :

कुकड़ू में जनता दरबार के बाद डीसी साप्ताहिक हाट कुकड़ू बाजार का निरीक्षण किया इसके साथ ही उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरुलडीह का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारी को बेहतर तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर विधायक सविता महतो, जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, डीडीसी आशीष अग्रवाल, एडीसी जयवर्धन कुमार, खाद आपूर्ति पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार महतो, चांडिल के एसडीओ आदि विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

जनता दरबार में उठा अवैध बालू खनन व परिवहन का मामला

जनता दरबार में ग्रामीणों ने कुकड़ू व ईचागढ़ में अवैध बालू खनन व परिवहन का मामला उठाया. इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, शिक्षकों की कमी, सड़क मरम्मत, पेयजल संकट, सिंचाई सुविधाएं, एंबुलेंस की व्यवस्था, अवैध बालू खनन की रोकथाम, स्थानीय बाजार की सुविधा और कोल्ड स्टोरेज निर्माण जैसी समस्याएं व सुझाव दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel