सरायकेला.जिला मुख्यालय से इटाकूदर पंचायत तक जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क डीसी ऑफिस से दूधी होते हुए इटाकूदर पंचायत तक जाती है. जबकि जिला मुख्यालय से दूधी गांव तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, वहीं दूधी से इटाकुदर और आसपास के गांवों तक जाने वाली सड़क की स्थिति दयनीय हो गयी है. करीब 10 साल पहले इस सड़क का पक्कीकरण किया गया था, लेकिन अब यह सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है. सड़क पर पत्थर उभर आए हैं, जिससे चारपहिया वाहनों के साथ-साथ बाइक सवारों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क पर पत्थरों के उभरने से आने-जाने में काफी परेशानी होती है, विशेषकर स्कूल के बच्चों और मरीजों के लिए यह एक बड़ी समस्या बन गयी है. पूर्व पंचायत समिति सदस्य माइकल महतो ने सड़क के तत्काल निर्माण की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय से इटाकूदर पंचायत की दूरी मात्र तीन किलोमीटर है, लेकिन यात्रा करना बेहद कठिन हो गया है.
सड़क के निर्माण की जरूरत
माइकल महतो ने अधिकारियों से अपील की है कि सड़क के निर्माण कार्य को अविलंब शुरू किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि सड़क की खराब स्थिति के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य और दैनिक जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है