23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खरसावां में हुई झामुमो की बैठक, विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर लिए गए कई अहम फैसले

झामुमो विधायक दशरथ गागराई की अध्यक्षता में सरायकेला-खरसावां में संगठनात्मक बैठक हुई. इस दौरान विधायक ने युवा वर्ग को संगठन से जोड़ने पर चर्चा की गई.

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई के बंदोलोहर में झामुमो की संगठनात्मक बैठक देवचरण हाईबुरू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने, राज्य सरकार व स्थानीय विधायक द्वारा किये जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा हुई. साथ ही महिला, युवा समेत हर वर्ग के लोगों को संगठन से जोड़ने पर चर्चा की गयी.

विधायक ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया जाएगा पूरा सम्मान

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने पिछले साढ़े चार साल में झारखंड में हुए विकास कार्यों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें. जन समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता के आधार पर हो रहा है. सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुनियादी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम चल रहा है. गागराई ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखा जायेगा. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के हित में लगातार काम कर रही है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा, बीस सूत्री अध्यक्ष राम सोय, समाजसेवी बासंती गागराई, प्रखंड उपाध्यक्ष रावण सुम्बरुई, सुभाष महतो, धीरज प्रधान, मुन्ना सोय, संजू गोप, कदमा सुंडी समेत काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे.

झामुमो की बंदोलोहर पंचायत समिति का पुनर्गठन, सुभाष महतो बने अध्यक्ष

बैठक में झामुमो के बंदोलोहर पंचायत कमेटी का पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से सुभाष महतो को पंचायत अध्यक्ष, साधु सिंह होनहागा, प्रेमलाल गुंदवा, पातर सोय व श्याम सोय को उपाध्यक्ष, गोमेया पुरती को सचिव, दांसर बांदिया को संगठन सचिव, धीरज कुमार प्रधान को कोषाध्यक्ष एवं रावण सुम्बरुई को प्रेस प्रवक्ता मनोनीत किया गया. साथ ही 15 लोगों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.

सीनी उगुरसांडी बनी महिला मोर्चा की पंचायत अध्यक्ष

बैठक में महिला मोर्चा का भी पुनर्गठन किया गया, जिसमें सीनी उगुरसांडी को पंचायत अध्यक्ष, मंजू गोप व उर्मिला होनहागा को उपाध्यक्ष, रविना कुमारी लोहार को सचिव, प्रतिमा बांदिया को कोषाध्यक्ष व सीता सुम्बरुई को संगठन सचिव मनोनीत किया गया. कार्यकारिणी में 15 महिलाओं को रखा गया है.

Also Read : मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही बीजेपी, Hemant Soren ने कसा तंज

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel