खरसावां. खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में बुधवार से जिला फुटबॉल लीग की शुरुआत हुई. बुधवार को खेले गये प्रथम मैच में सुभाष क्लब चक्रधरपुर की टीम ने एबीएससी सरेंगदा की टीम को 6-0 से पराजित कर मैच जीत लिया. पहले हॉफ में सुभाष क्लब चक्रधरपुर के गोपाल गोप की गोल के बदौलत ने 1-0 बढ़त हासिल कर ली थी. मैच का दूसरा गोल राखी लोआदा, तीसरा गोल बासुलाल सोय, चौथा गोल राहुल सोय, पांचवां गोल सुनील सोय जबकि छठा और अंतिम गोल लड्डू सोय ने स्कोर किया. इसी मैदान में खेले गये आज दूसरे मैच में रेसिडेंशियल फुटबॉल ट्रेंनिंग सेंटर, खरसावां की टीम ने देवेंद्र मांझी स्पोट् र्स फाउंडेशन चक्रधरपुर को 3-0 से पराजित कर जीत दर्ज की. मैच के पहले हॉफ में रोहित हेंब्रम ने जबकि दूसरे हाथ में सोमचंद मार्डी ने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल दागा. अंतिम समय में चंद्रमोहन सोय ने अपना पहला और टीम के लिए तीसरा गोल दागकर जीत सुनिश्चित कर ली. पहले मैच में रेफरी की भूमिका अनुराग सोय, विकास कुमार, विशाल गोप, तपन नायक तथा दूसरे मैच में रेफरी की भूमिका वीरेन पाल, संतोष महतो, समीर महतो, एनके सिंहदेव ने निभायी.
आज का लीग मैच :
जुगीडीह कुचाई बनाम काड्रा 2.00 बजे व नारायणबेड़ा खरसावां बनाम राजनगर 4.00 बजे.स्थान:
अर्जुना स्टेडियम, खरसावां.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है