26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटी सांसद काली चरण मुंडा ने की अधिकारियों संग बैठक, विकास कार्यों में तेजी के दिये निर्देश

Kali Charan Munda: खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने खरसावां में बीडीओ, सीओ व बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से विकास कार्यों की समीक्षा की और उनमें तेजी लाने के निर्देश दिये.

Kali Charan Munda| खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: खूंटी के सांसद काली चरण मुंडा ने गुरुवार को खरसावां के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में बीडीओ, सीओ व बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक की. उन्होंने सभी के साथ बारी-बारी से बैठक कर उन्हें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सांसद ने सीओ कप्तान सिंकु व बीडीओ प्रधान माझी के साथ बैठक कर खरसावां प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं के क्रियांवयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. सीओ कप्तान सिंकु को सरकारी योजनाओं के लिये आवश्यक जमीन का चयन ससमय करने, दाखिल खारिज, म्यूटेशन, जमीन की नापी, आवासीय-जाति प्रमाण पत्र बनाने समेत कार्यों का निष्पादन ससमय करने का निर्देश दिया. सांसद काली चरण मुंडा ने बताया कि खरसावां अंचल कार्यालय से जुड़े मामलों में काफी शिकायतें मिल रही है. अधिकारी संवेदनशील हो कर जनहित से जुड़े मामलों का निष्पादन करें. उन्होंने बीडीओ प्रधान माझी को आवास व मनरेगा से जुड़े कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही कालीचरण मुंडा ने आईसीडीएस से जुड़े कार्यों में भी सुधार के निर्देश दिये. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण कार्यों में मिल रही शिकायतों को भी दूर करने का निर्देश दिया.

बिजली आपूर्ति में सुधार लाने का निर्देश

सांसद कालीचरण मुंडा ने बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक कर उन्हें बिजली आपूर्ति में सुधार लाने का निर्देश दिया. सांसद ने बताया कि आये दिन खरसावां-कुचाई क्षेत्र में बिजली के अनियमित आपूर्ति की शिकायतें मिल रही है. लोगों को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिले, यह सुनिश्चित किया जाये. सांसद काली चरण मुंडा ने कहा कि वे जल्द ही विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार ने गुलदस्ता भेंट कर सांसद काली चरण मुंडा का स्वागत किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ें

सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

सांसद काली चरण मुंडा ने खरसावां के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में संगठन सृजन पर्व 2025 के तहत किये कार्यों की जानकारी ली. सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठन को ओर अधिक सशक्त बनाने, जन संपर्क कर लोगों को पार्टी के नीति-सिद्धांतों से अवगत कराने को कहा. साथ ही उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों को जनता के बीच ले जाने की अपील की. इस दौरान कार्यकर्ताओं से भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में मुख्य रुप से प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा, मो भुट्टो, अकबर जिया, शंकतर लोवादा, साकारी दोंगो, राजू मुस्ताक, तनुज प्रधान समेत कई लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

Amrit Bharat Station: झारखंड को पीएम मोदी की सौगात, 3 रेलवे स्टेशनों का आज करेंगे शुभारंभ

Shibu Saheb Natural Park: धनबाद में बनेगा शिबू-साहेब नेचुरल पार्क, 4.60 एकड़ वन भूमि चिह्नित

Monsoon in Jharkhand: झारखंड में 7 जून तक हो सकती है मॉनसून की एंट्री, 23 को तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel