राजनगर.
राजनगर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में चिकित्सक डॉ. एसएम देमता ने बताया कि दर्जनों छात्राएं वायरल बुखार और मौसमी बीमारियों से पीड़ित हैं. सभी का इलाज किया गया. वे शीघ्र स्वस्थ हो जायेंगी. उन्होंने मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए सुझाव देते हुए कहा कि छात्राएं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. उबला हुआ पानी पीयें, ठंडी चीजों से परहेज करें और आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सकीय परामर्श लें. इस बीच विद्यालय में छात्राओं के लगातार बीमार पड़ने की सूचना मिलने पर कई अभिभावक विद्यालय पहुंच गये. कुछ छात्राएं परिजनों के साथ घर चली गयीं. इस पर वार्डन ने अभिभावकों से अपील की कि विद्यालय में ही उपचार की व्यवस्था की गयी है, छात्राओं की पढ़ाई बाधित न हो.वार्डन के आग्रह पर लगा शिविर
वार्डन ने बताया कि हाल के दिनों में छात्राओं के लगातार बीमार पड़ने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गयी थी. वार्डन ने बताया कि प्रारंभ में कुछ बीमार छात्राओं को इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था, लेकिन अधिक संख्या में छात्राओं के बीमार पड़ने पर उन्होंने विद्यालय परिसर में ही शिविर आयोजित करने का आग्रह किया. शिविर के दौरान सभी छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गयी और जरूरतमंदों को आवश्यक दवाएं वितरित की गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है