26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: महावीरी झंडों से पटा खरसावां, मंदिरों में गूंजे वैदिक मंत्रतलसाही, कुम्हारसाही, बुढ़ीतोपा समेत कई गांवों में भक्तों ने की पूजा-अर्चनाखरसावां. रामनवमी पर रविवार को खरसावां, कुचाई, बड़ाबांबो क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में बजरंगबली की पूजा-अर्चना की गयी. पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बजरंगबली की पूजा करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही महावीरी झंडा लगाये गये. खरसावां के तलसाही, कुम्हारसाही, दितसाही, बेहरासाही, आमदा, बुरुडीह, हरिभंजा, बुढ़ीतोपा समेत विभिन्न क्षेत्रों में सुबह करीब 10 बजे रामनवमी की पूजा की गयी. जानकारी के अनुसार खरसावा-कुचाई के 50 से अधिक गांवों में बजरंगबली की पूजा की गयी. पूजा के बाद लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया. इसके अलावे खरसावां के अधिकतर हिंदू घरों में भी महावीरी पताका लगाया गया. हनुमान वाटिका में उमड़ा जनसैलाब, 44 फीट ऊंची प्रतिमा के समक्ष आरती और हवनरामनवमी की शोभा यात्रा में पहुंचे लोग खरसावां के तलसाही स्थित हनुमान वाटिका में जुटे. यहां 44 फीट ऊंची बजरंगबली की प्रतिमा के समक्ष पूजा की. साथ ही हवन पूजन कर आरती उतारी गयी. रामनवमी पर हनुमान वाटिका को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इधर रामनवमी जुलूस को लेकर पूरा खरसावां भगवामय नजर आया. जगह-जगह पर महावीरी झंडा व भगवा रंग के पताके लगाये गये थे. राम मंदिर में हुई मर्यादा पुरुषोत्तम की पूजाखरसावां, हरिभंजा समेत विभिन्न राम मंदिरों में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पूजा की गयी. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा कर लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर राम सीता की आरती भी उतारी गयी.महावीरी झंडों से पटा खरसावां, मंदिरों में गूंजे वैदिक मंत्र

तलसाही, कुम्हारसाही, बुढ़ीतोपा समेत कई गांवों में भक्तों ने की पूजा-अर्चना

खरसावां.

रामनवमी पर रविवार को खरसावां, कुचाई, बड़ाबांबो क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में बजरंगबली की पूजा-अर्चना की गयी. पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बजरंगबली की पूजा करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही महावीरी झंडा लगाये गये. खरसावां के तलसाही, कुम्हारसाही, दितसाही, बेहरासाही, आमदा, बुरुडीह, हरिभंजा, बुढ़ीतोपा समेत विभिन्न क्षेत्रों में सुबह करीब 10 बजे रामनवमी की पूजा की गयी. जानकारी के अनुसार खरसावा-कुचाई के 50 से अधिक गांवों में बजरंगबली की पूजा की गयी. पूजा के बाद लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया. इसके अलावे खरसावां के अधिकतर हिंदू घरों में भी महावीरी पताका लगाया गया.

हनुमान वाटिका में उमड़ा जनसैलाब, 44 फीट ऊंची प्रतिमा के समक्ष आरती और हवन

रामनवमी की शोभा यात्रा में पहुंचे लोग खरसावां के तलसाही स्थित हनुमान वाटिका में जुटे. यहां 44 फीट ऊंची बजरंगबली की प्रतिमा के समक्ष पूजा की. साथ ही हवन पूजन कर आरती उतारी गयी. रामनवमी पर हनुमान वाटिका को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इधर रामनवमी जुलूस को लेकर पूरा खरसावां भगवामय नजर आया. जगह-जगह पर महावीरी झंडा व भगवा रंग के पताके लगाये गये थे.

राम मंदिर में हुई मर्यादा पुरुषोत्तम की पूजा

खरसावां, हरिभंजा समेत विभिन्न राम मंदिरों में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पूजा की गयी. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा कर लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर राम सीता की आरती भी उतारी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel