Kharsawan News| शचिंद्र कुमार दाश: खरसावां जिले के खुंटपानी प्रखंड के चुरगुई फुटबॉल मैदान में लिटिल स्टार क्लब की ओर से 5 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 64 टीमों के बीच आयोजित पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में वेस्ट कोल्हान, बड़ागुईरा की टीम को हरा कर जय मां लक्ष्मी डंगलटांड़ की टीम विजेता बनी. विधायक दशरथ गागराई ने विजेता टीम को 91 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया.
उपविजेता को मिले 61 हजार रुपए
प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने टीमों को पुरस्कृत किया. पहले से लेकर 8वें स्थान तक रहने वाले टीमों को कुल 2.56 लाख रुपये राशि देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता के विजेता डंगलटांड़ की टीम को 91 हजार रुपए और उपविजेता रहे बड़ा गुईरा की टीम को 61 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. तीसरे और चौथे स्थान पर रहे एमएमसी शंकरपुर व रोहन एफसी की टीम को 26-26 हजार रुपये तथा 5वें से 8वें स्थान पर रहने वाले एसआर रुंगटा क्लब, अमृत ब्रदर्स, रांगा स्पोर्टिंग व रतनगोई एफसी की टीम को 13-13 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
किन्नरों के लिये भी हुई प्रतियोगिता
इस दौरान 40 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिये भी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें सोलजर यूनाइटेड की टीम विजेती बनी. साथ ही किन्नरों के लिये आयोजित प्रतियोगिता में चाईबासा किन्नर टीम को हरा कर टाटा किन्नर टीम विजेता बनी. सभी को पुरस्कृत किया गया.
खेल व खिलाड़ियों का विकास हमारी प्राथमिकता- गागराई
पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को आगे और बेहतर करने के लिये प्रोत्साहित किया. गागराई ने कहा कि खेल व खिलाडियों का विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. खेल व खिलाड़ियों के विकास में हमेशा सहयोग करेंगे. गागराई ने कहा कि क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को मंच दिया जा रहा है. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेले सफलता जरूर मिलेगी. मौके जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, सांसद प्रतिनिधि सकारी दोगों, समाजसेवी बासंती गागराई, डिंबु तियू, राहुल गोप, अशोक मुंडरी, बिरेंद्र जामुदा, सुमी सिंकु पुरती, अजीत कान्डेयांग, सिंगराय होनहागा, दिनेश हाईबुरु समेत अन्य उपस्थित रहें.
इसे भी पढ़ें
जयराम महतो का बड़ा ऐलान, टॉपर्स को देंगे अपने वेतन का 75 प्रतिशत
Kal Ka Mausam: डालटनगंज से गुजर रहा मानसून ट्रफ, झारखंड के 8 जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट
Muharram: गिरिडीह में मुहर्रम के जुलूस में बड़ा हादसा, करंट लगने से एक की मौत, कई घायल