22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: तेज हवा व बारिश से लाइन में आयी फॉल्ट, 48 घंटे अंधेरे में रहा खरसावां

गुरुवार व शुक्रवार की रात ठप रही बिजली की आपूर्ति, जलापूर्ति भी प्रभावित

गुरुवार व शुक्रवार की रात ठप रही बिजली की आपूर्ति, जलापूर्ति भी प्रभावित

खरसावां.

बेमौसम बारिश से खरसावां के लोगों को जहां उमस भरी गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली, वहीं बिजली आपूर्ति चरमरा गयी. बिजली गुल रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. खरसावां में 48 घंटे (गुरुवार व शुक्रवार) से बिजली गुल रही. 20 मार्च शाम चार बजे से लेकर 22 मार्च शाम चार बजे तक 48 घंटों में खरसावां में छह से सात घंटे भी बिजली की आपूर्ति नहीं हुई. गुरुवार की शाम हवा चलने के साथ बारिश के बाद से ही लाइन में फॉल्ट आ गयी. इससे रात भर बिजली गुल रही. शुक्रवार को काफी मशक्कत के बाद दिन में कुछ देर के लिए बिजली की आपूर्ति शुरू हुई. फिर शाम को मेघ गर्जन के साथ हुई बारिश के बाद फिर बिजली गुल हो गयी. कई जगहों पर इंसुलेटर भी पंक्चर हो गये. इससे शुक्रवार की रात भी बिजली गुल रही और पूरे क्षेत्र में अंधेरा छाया रहा.

शनिवार 12 बजे के बाद बिजली बहाल

शुक्रवार को पूरी रात रुक-रुक कर बारिश होने से फॉल्ट को दूर नहीं किया जा सका. शनिवार की सुबह इंसुलेटर बदलने के साथ फॉल्ट को ठीक करने का कार्य शुरू हुआ. दोपहर 12 बजे के बाद खरसावां के एक-एक क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सामान्य हुई. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में अनुबंध पर बहाल किये गये बिजली मिस्त्रियों की संख्या भी काफी कम है. इसके कारण बिजली की आपूर्ति सामान्य करने में परेशानी हुई.

तारों में सटीं पेड़ की टहनियां, लाइन में आयी फॉल्ट

हवा व बारिश से कई जगहों पर पेड़ की टहनियां टूट कर गिर गयी. हवा में पेड़ की टहनियां बिजली के तार से सटने के कारण जगह-जगह पर बिजली की मेन लाइन में फॉल्ट आ गयी थी. मेघ गर्जन से कुछ स्थानों पर बिजली पोल के इंसुलेटर भी पंक्चर हो गये.

बड़ाबांबो क्षेत्र में भी रातभर गुल रही बिजली

बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल है. इससे बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड के कृष्णापुर, राजाबासा, बड़ाबाम्बो, लोसोदिकी, बड़ासरगीडीह, गितिलता, सोनापोस, रूगड़ी, जोजोकुड़मा, पिताकलांग, तेलांगजुड़ी, पोटोबेड़ा, जोरडीहा, पालपुर, उधड़िया, बेगनाडीह, सुपाईसाई, बड़ाकुड़मा, तेलाइडीह, छोटाबाम्बो आदि गांवों में गुरुवार व शुक्रवार की रात बिजली गुल रही.

टहनियों में उलझे तारों को दुरुस्त किया गया

शनिवार को बिजली मिस्त्रियों ने टीम बना कर अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली के लाइन में आयी फॉल्ट को दुरुस्त किया. अधिकतर जगहों पर पेड़ों की टहनियों में बिजली के तार के फंसने से लाइन में फॉल्ट आ गयी थी. कई जगहों पर तेज हवा के कारण बिजली के तार (मेन व न्यूट्रल) आपस में उलझ गये थे. काफी मशक्कत के बाद 11 हजार वोल्ट प्रवाहित बिजली के तारों को दुरुस्त किया गया. इसके बाद ही बिजली की आपूर्ति सामान्य हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel