Kharsawan water crisis| खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: खरसावां के मोनू टोला के ग्रामीणों ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर तलसाही चौक में करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर किया. ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व तेज आंधी से पेड़ की एक डाली टूट कर मनू टोला में में गिर गयी. इससे एक सोलर संचालित जल मीनार धराशायी हो गयी. साथ ही मोनू टोला के बीचों बीच पेड़ की डाली गिरने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय मुखिया से लेकर अधिकारियों के यहां बार बार गुहार लगाने के बाद भी सड़क पर गिरे पेड़ की ड़ाली को नहीं हटाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि सोलर संचालित जल मीनार धराशायी होने से गांव के लोगों को पानी के लिये परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क जाम जाम की खबर पाकर बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, मुखिया सुनीता तापे समेत कई लोग मौके पर पहुंचे. इनके समझाने, सड़क पर गिरी डाली को हटाने तथा जलापूर्ति की व्यवस्था करने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.
सड़क जाम में फंसे रहे दर्जनों वाहन
खरसावां के तलसाही चौक में करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण दर्जनों वाहन फंसे रहे. गुरुवार को साप्ताहिक हाट होने के कारण वाहनों की लंबी लाईन लग गयी. खरसावां से हुडांगदा व सीनी की ओर जाने वाले यात्री वाहनों की भी कतार सड़क के दोनों ओर लग गयी. तेज धूप में सड़क जाम होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दोपहर करीब 12.50 बजे के बाद सड़क जाम खुला.
पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि 40 परिवार वाले करीब मोनु टोला में करीब 8 वर्ष पूर्व सोलर संचालित जल मीनार लगाया गया था. पिछले करीब एक सप्ताह तेज आंधी से बरदग की एक डाली इसी जल मीनार में गिरने से जल मीनार पूरी तरह से धराशायी हो गयी. मोनु टोला में सालों पहले लगाये गये दो चापाकल भी खराब पड़े हुए है. अब इस भीषण गर्मी में मोनू टोला बस्ती में पेयजल समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों को अपनी प्यास बुझाने के लिये बस्ती के ही एक निजी कुंआ पर निर्भर रहना पड़ रहा है. पूरे बस्ती के लोग कुंआ से पानी भरकर घर लाते हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पेयजल समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है. साथ ही मोनू टोला बस्ती में सोलर संचालित जलापूर्ति योजना स्थापित करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें
बाबा बैद्यनाथ धाम से लेकर शिवगादी मंदिर तक, संथाल परगना में हैं भगवान शिव के ये 5 पवित्र धाम
खूंटी सांसद काली चरण मुंडा ने की अधिकारियों संग बैठक, विकास कार्यों में तेजी के दिये निर्देश
Shibu Saheb Natural Park: धनबाद में बनेगा शिबू-साहेब नेचुरल पार्क, 4.60 एकड़ वन भूमि चिह्नित