21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: छऊ नृत्य में खरसावां की धमक, देहरीडीह व रामपुर टीमों ने भी मारी बाजी

छऊ महोत्सव 2025. खरसावां शैली की नृत्य प्रतियोगिता में चार टीमों की शानदार प्रस्तुति

सरायकेला.

सरायकेला में राजकीय चैत्र पर्व सह छऊ महोत्सव 2025 के अंतर्गत राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र प्रेक्षागृह में आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण छऊ नृत्य प्रतियोगिता के अंतिम दिन खरसावां शैली की छऊ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में चार टीमों छऊ नृत्य कलाकेंद्र, खरसावां, भैरव छऊ नृत्य दल, रामपुर, मार्शल छऊ कलाकेंद्र, जोजोडीह, भवेश छऊ नृत्य कलाकेंद्र, देहरीडीह ने भाग लिया. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली की ओर से तीन सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने विजेता टीमों की घोषणा की. इसमें प्रथम छऊ नृत्य कलाकेंद्र(खरसावां) द्वितीय भवेश छऊ नृत्य कलाकेंद्र(देहरीडीह), तृतीय भैरव छऊ नृत्य दल(रामपुर) रहे. इन विजेता दलों को मुख्य कार्यक्रम में प्रस्तुति का अवसर मिलेगा. निर्णायक मंडली में गुरु तपन कुमार पटनायक, गुरु बृजेंद्र पटनायक, गुरु सुधांशु शेखर पानी, गुरु तरुण कुमार भोल, गुरु मनोरंजन साहू शामिल थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की गयी. इससे पूर्व जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, गुरु विजय कुमार साहू, गुरु गणेश चंद्र महतो, गुरु मलय कुमार साहू, राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र के संस्थापक सदस्य विजय महांती, तथा खरसावां छऊ गुरु दिलदार अंसारी की उपस्थिति रही. अंतिम दिन डीटीओ गिरिजा शंकर महतो, डीएसओ अमित कुमार, एसडीपीओ समीर कुमार सावैयां, सरायकेला इंस्पेक्टर शंभु प्रसाद गुप्ता द्वारा सभी दलों के गुरुओं को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

ये लोग थे मौजूद

आर्टिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष भोला महांती के साथ-साथ सुदीप कबी, अमलेश सिन्हा, रूपेश साहू, अमित साहू, राजेश महापात्र, नाजिर कृष्णा सोय, आशीष कर, गजेंद्र महांती, पंकज साहू, अविनाश कबी, गोपाल पटनायक, संतोष कर, निवारण महतो, असित पटनायक, कुना सामल, राकेश कबी, शिवनाथ मिश्रा, रजतेंदु रथ, गणेश परीछा, शिव चरण साहू, घसीनाथ भोल, सिद्धू दरोगा, चंदन कबी सहित बड़ी संख्या में कलाकार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel