खरसावां.
मुरुप पंचायत के रांगाटांड़ मैदान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा सह मेला का आयोजन 15 अगस्त से शुरू होगा. जन्माष्टमी पर नौ दिनों तक भगवान श्रीकृष्ण की पूजा होगी. पूजा व मेला के सफल संचालन के लिए जगन्नाथपुर के ग्राम प्रधान अर्जुन प्रधान के नेतृत्व में आयोजन समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से नागेश्वर प्रधान को अध्यक्ष, हेमसागर प्रधान को सचिव, जगन्नाथ प्रधान को कोषाध्यक्ष, कृष्ण कुमार प्रधान को अंकेक्षक व देवीदत्त प्रधान को प्रवक्ता, जवाहरलाल प्रधान को उपाध्यक्ष, अर्जुन प्रधान को उपसचिव एवं सागर प्रधान को उप कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया. तिर्थो प्रधान, आशुतोष प्रधान, मकरध्वज प्रधान व सूर्या पलेइ को सलाहकार समिति सदस्य चुना गया. बैठक में तय हुआ कि समिति के नाम से पंजाब नेशनल बैंक के बुरुडीह (खरसावां) शाखा में बचत खाता खोला जायेगा. मुरुप पंचायत में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों को पूजा के दूसरे दिन शाम 7:00 बजे सम्मानित किया जायेगा.मेला परिसर में दिवंगत अध्यक्ष नीलसेन प्रधान का बनेगा स्मारक, श्रद्धांजलि
बैठक में निर्णय हुआ कि दिवंगत अध्यक्ष नीलसेन प्रधान का स्मारक मेला परिसर में स्थापित कर श्रद्धांजलि दी जायेगी. बैठक में नागेश्वर प्रधान, आशुतोष प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, जवाहरलाल प्रधान, हेमसागर प्रधान, देवीदत्त प्रधान, तीर्थो प्रधान, कृष्ण कुमार प्रधान, मकरध्वज प्रधान, सागर प्रधान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है