25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : रापचा का दिव्यांग लखन माहली ने देशभर में हासिल किया दूसरा स्थान

जेइइ मेंस. आइआइटी दिल्ली में कंप्यूटर साइंस में मिला दाखिला

गम्हरिया. गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रापचा निवासी सनातन माहली का दिव्यांग पुत्र लखन माहली ने जेइइ मेन्स परीक्षा में एसटी/एससी-पीडब्ल्यूडी कटेगरी में देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त कर गम्हरिया के साथ-साथ पूरे राज्य का नाम रोशन किया है. उसकी इस उपलब्धि की वजह से उसने आइआइटी दिल्ली में कंप्यूटर साइंस कोर्स में दाखिला पाया है. दोनों हाथों से गंभीर रूप से दिव्यांग लखन की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया कि मन में दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है.

डिजिटल टूल्स को बनाया हथियार, मिली सफलता:

लखन ने दिव्यांगता को अपना कमजोरी नहीं बनाया, बल्कि उसे चुनौती के रूप में लेकर उसका सामना किया. इसकी वजह से उसे उक्त सफलता हासिल हुई है. लखन के माता-पिता ठेका मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते है. दो भाई व दो बहनों में लखन सबसे बड़ा है. वहीं छोटा भाई भी दिव्यांग है. परिजनों ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है. विकलांगता के कारण लंबे समय तक कलम नहीं पकड़ सकता था. कुछ भी लिखने पर उसके हाथों में तेज दर्द होने लगता था. इसी बीच उसने टेक्नोलॉजी को अपना हथियार बनाया और डिजिटल टूल्स की मदद से अपनी पढ़ाई जारी रखी, जिसका परिणाम उसे देखने को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel