28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: आदित्यपुर के ज़मीन कारोबारी रघुनाथ राय की हत्या का उद्भेदन, चार आरोपी गिरफ्तार

पत्थर से कूच कर की गई थी हत्या, जमीन विवाद में रची गई थी साजिश

चांडिल.

आदित्यपुर (रोड नंबर-19) आरआइटी निवासी जमीन कारोबारी रघुनाथ राय (50) हत्याकांड का चांडिल पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. घटना में प्रयुक्त बाइक और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं. मालूम हो कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नागासेरेंग गांव के पास 6 अप्रैल को अज्ञात शव मिला था, जिसकी पहचान आदित्यपुर रोड नंबर 19, आरआइटी थाना क्षेत्र निवासी रघुनाथ राय के रूप में हुई थी.

ज़मीन कारोबार में कमीशन को लेकर था पुराना विवाद

चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि मृतक रघुनाथ राय और मुख्य आरोपी जिल्लर पाल के बीच जमीन की खरीद-बिक्री में कमीशन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. घटना वाले दिन रघुनाथ राय ईचागढ़ क्षेत्र में भ्रमण पर था. उसी दौरान उसकी जिल्लर पाल से फोन पर बातचीत भी हुई थी. बातचीत के बाद जिल्लर पाल ने शौच का बहाना बनाकर रघुनाथ को नागासेरेंग गांव से कुटाम की ओर जाने वाली सड़क पर बुलाया, जहां पहले से मौजूद अन्य आरोपियों के साथ मिलकर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद मृतक की बोलेरो गाड़ी को करीब ढाई किलोमीटर दूर एनएच-33 के पास दारुदा, नीमडीह क्षेत्र में छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे.

एसपी के निर्देश पर टीम गठित

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ की अगुवाई में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. तकनीकी सहायता और गुप्त सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सभी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपी:

जिल्लर पाल (बंतानगर, आदित्यपुर निवासी), राजीव कुम्हार (अंडाहुटु, नीमडीह; वर्तमान पता – छोटालाखा, चांडिल), गणेश कुंभकार (छोटालाखा, चांडिल), आशीष कुंभकार (छोटालाखा, चांडिल).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel