23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: खरसावां-तमाड़ के रैयतों की भूमि अधिग्रहित, पर मुआवजा अब भी अधर में

भूमि अधिग्रहण से वंचित रैयतों को मुआवजा देने की मांग, विस में विधायक ने उठाया मामला

खरसावां.

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां-रड़गांव पथ निर्माण योजना के तहत किये गये भूमि अधिग्रहण से वंचित रैयतों को मुआवजा देने की मांग की है. बुधवार को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान उन्होंने इस मामले को उठाया. विधायक गागराई ने कहा कि खरसावां-रड़गांव पथ निर्माण योजना के लिए खरसावां और तमाड़ अंचल के रैयतों की भूमि अधिग्रहित की गयी थी. भूमि अधिग्रहण के दस वर्ष बीत जाने के बाद भी बड़ी संख्या में संबंधित रैयतों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है. उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से मांग की कि भूमि अधिग्रहण से वंचित सभी रैयतों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए.

कई रैयतों को अबतक नहीं मिला मुआवजा

गौरतलब है कि वर्ष 2012-13 में खरसावां को एनएच-33 से जोड़ने के लिए राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण योजना को मंजूरी दी गयी थी. इसके बाद भूमि अधिग्रहण कर सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ. वर्तमान में यह सड़क निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में रैयतों को सरकार की ओर से भूमि अधिग्रहण का मुआवजा नहीं मिला है. जिन रैयतों को मुआवजा मिला भी है, वह बाजार दर से काफी कम है. स्थानीय रैयत सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel