22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saraikela News : नक्सली संगठन के नाम पर रेलवे ठेकेदार से मांगी लेवी, पांच गिरफ्तार

सरायकेला : जिला पुलिस कार्यालय में एसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 24 मार्च को रेलवे साइडिंग में रात में सो रहे मजदूरों के साथ की गयी थी मारपीट

सरायकेला.रेलवे साइडिंग के ठेकेदार से नक्सली संगठन के नाम पर लेवी की मांग करने व कार्यरत मजदूरों के साथ मारपीट करने के मामले में खरसावां पुलिस ने कार्रवाई की है. घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों में अविनाश हांसदा उर्फ जीतेन हांसदा, धर्मेंद्र लागुरी उर्फ कलुआ डॉन उर्फ शत्रु उर्फ डीके भईया उर्फ तमरिया, सुभाष दोराई उर्फ समाधान, अविनाश कुमार सिंहदेव उर्फ अंशु सिंहदेव व राजकुमार जोंको शामिल हैं. इसकी जानकारी जिला पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने दी.

एसपी ने बताया कि आमदा ओपी क्षेत्र में नक्सली संगठन के नाम पर रेलवे के ठेकेदार से लेवी मांगने की शिकायत मिली थी. इस मामले में एसडीपीओ समीर कुमार सवैंया के नेतृत्व में एसआइटी का गठन करते हुए संलिप्त पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

एक जिंदा कारतूस के साथ देशी कट्टा व अन्य सामग्री बरामद

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस के साथ देशी कट्टा, धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल के साथ धमकी देने में प्रयुक्त सीम कार्ड (दांत से चबाया हुआ), 6 मोबाइल फोन, एक बाइक व पश्चिमी सब जोनल कमेटी भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी) के नाम से लेटर हेड पर्चा बरामद किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ समीर कुमार सवैंया, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, सरायकेला थाना प्रभारी रामरेखा पासवान, आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा आदि थे.

क्या है मामला

एसपी ने ने बताया कि विगत 24 मार्च की रात आमदा ओपी अंतर्गत रेलवे साइट पर 6-7 अज्ञात लोगों ने रात्रि में साइट पर सो रहे मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए पिस्तौल का भय दिखाकर रंगदारी मांगी थी. आरोपियों द्वारा पश्चिमी सब जोनल कमेटी भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी) के नाम के लेटर पैड पर ठेकेदार से 10% की लेवी की मांग की गयी थी. इसके बाद अपराधियों द्वारा ठेकेदार के मुंशी से फोन पर बार-बार रंगदारी की मांग की जा रही थी. मामले को लेकर 25 मार्च को खरसावां थाना में मामला दर्ज कराया गया था.

आरोपियों में तीन का पुराना आपराधिक इतिहास

एसपी ने बताया कि तीन आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. इन पर पश्चिमी सिंहभूम के विभिन्न थानाें में प्राथमिकी दर्ज हैं, जिस पर ये जेल भी जा चुके हैं. अपराधी अविनाश हांसदा उर्फ जीतेन हांसदा के खिलाफ चक्रधरपुर,चाईबासा, कराईकेला,टोकलो व सोनुआ थाना में आर्म्स एक्ट, लूट, हत्या का प्रयास सहित सीएल एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं. वहीं, धर्मेंद्र लागुरी उर्फ कलुआ डॉन उर्फ शत्रु, उर्फ डीके भईया उर्फ तमरिया के खिलाफ चक्रधरपुर और टोकलों थाना में आर्म्स एक्ट, सीएल एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं जबकि अपराध कर्मी सुभाष दोराई उर्फ समाधान के खिलाफ सोनुआ और चक्रधरपुर थाना में लूट,चोरी, आर्म्स एक्ट व सीएल एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं.

टीम में ये रहे शामिल

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सावैंया के नेतृत्व में गठित एसआइटी में खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा, तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार, सरायकेला थाना के पुअनि रामरेखा पासवान के साथ खरसावां थाना के सेट 1,आमदा ओपी के रिजर्व गार्ड आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel