सरायकेला, शचिंद्र कुमार दाश : कोल्हान के शहर से लेकर गांव और कस्बों में इन दिनों मागे पोरोब (मागे पर्व) की धूम मची हुई है. इसी कड़ी में सरायकेला के पुलिस लाइन में पहली बार पुलिस एसोसिएशन की ओर से मागे पोरोब का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत, एसपीडीओ संजय सवैया समेत विभिन्न थाना के प्रभारी, पुलिस कर्मी और आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे. जहां देशाउली में पहले पूजा-अर्चना की गई. इसके पश्चात सभी लोगों ने मांदर व नगाडे की थाप पर मागे गीत पर नृत्य किया.
विधायक दशरथ गागराई ने गीत और नृत्य से बांधा समां
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई एक कलाकार के रूप में नजर आये. यहां उन्होंने मांदर और नगाड़ा बजाने के साथ समाज के लोगों के साथ नृत्य भी किया. साथ ही हो भाषा में मागे गीत को अलग-अलग अंदाज में पेश कर समां बांधा. विधायक दशरथ गागराई के साथ जिला के एसपी मुकेश लुणायत और एसडीपीओ समीर सवैया भी मांदर पर थाप देते हुए नृत्य करते नजर आये. नृत्य का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. जहां निमिन बुगिन मागे जो पोरोब, रोसा आंदाओ आ, बाजी गोजेन बाटी गोजेन…, मागे ना पोरोब, ताराबु मेंटे, निमिन बुगिन मागे ना पोरोब… जैसे कई मागे गीतों पर लोग मांदर की थाप पर झूमते नजर आये.

क्षेत्र की संस्कृति से जुड़ा हुआ है मागे पोरोब : गागराई
इस खास मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि मागे पोरोब क्षेत्र की संस्कृति से जुड़ा हुआ है. यह सृजन का पर्व है. विधायक दशरथ गागराई ने लोगों से अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाने की अपील की. उन्होंने आगे कहा कि, यह पर्व आपसी भाईचारा बनाये रखने और एक-दूसरे को सहयोग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने भी लोगों को मागे पर्व की शुभकामनाएं दी.
