22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : भारी बारिश के बीच भाई-बहन के साथ श्रीमंदिर पहुंचे महाप्रभु

धार्मिक नगरी खरसावां में जय जगन्नाथ की जयघोष के बीच शनिवार को भाई-बहन के साथ प्रभु जगन्नाथ अपने मौसी के घर गुंडिचा मंदिर से श्रीमंदिर लौट

खरसावां. धार्मिक नगरी खरसावां में जय जगन्नाथ की जयघोष के बीच शनिवार को भाई-बहन के साथ प्रभु जगन्नाथ अपने मौसी के घर गुंडिचा मंदिर से श्रीमंदिर लौट आये. इसके साथ ही श्रद्धा व उल्लास के साथ इस वर्ष की रथयात्रा उत्सव संपन्न हो गया. देर शाम प्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र व देवी सुभद्रा की प्रतिमाओं को रथ पर बैठाकर गुंडिचा मंदिर से खींच कर राजबाड़ी स्थित श्रीमंदिर तक पहुंचाया. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भी प्रभु के रथ को खींचा. प्रभु जगन्नाथ भरी बारिश के बीच गुंडिचा मंदिर से श्रीमंदिर पहुंचे. इस दौरान भक्तों के बीच प्रसाद लुटाये गये. इसे झपटने को भक्त आतुर दिखे. हर कोई प्रसाद पाकर व रथ को खींच कर स्वयं को धन्य समझ रहा था. श्री जगन्नाथ की वापसी रथयाता को बाहुड़ा यात्रा कही जाती है. प्रभु आठ दिनों तक मौसी के घर में रहने के बाद श्रीमंदिर लौटे. इस मौके पर राजा गोपाल नारायण सिंहदेव, राजपुरोहित अंबुजाख्य आचार्य, राकेश दास आदि मौजूद रहे.

चांडिल : भाई-बहन संग घर लौटे महाप्रभु जगन्नाथ

मौसीबाड़ी में आठ दिनों तक रहने के बाद शनिवार को घूरती रथयात्रा का आयोजन किया गया. घूरती रथयात्रा में महाप्रभु जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलराम एवं बहन सुभद्रा के साथ घर लौट आये. प्रभु जगन्नाथ जी की रथ को महंत विद्यानंद सरस्वती, एसडीओ विकास राय, बीडीओ तालेश्वर रविदास, भाजपा नेता मधु गोराई ने खींचा. रथयात्रा के आगे-आगे हरिनाम संकीर्तन मंडली चल रही थी. घूरती रथयात्रा में पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. इस अवसर पर साधुबांध मठिया के महंत इंद्रानंद सरस्वती, जायदा शिव मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती, आजसू नेता हरेलाल महतो, समाजसेवी राकेश वर्मा, प्रबोध उरांव, राजू दत्त, चंदन वर्मा, निखिल महतो, सूरज मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel