चांडिल/चौका. चांडिल अनुमंडल में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. अनुमंडल के चारों प्रखंड नीमडीह, चांडिल, कुकड़ू व ईचागढ़ में दर्जनों मकान को जमींदोज हो गये हैं. कच्चा व पुआल का मकान को नुकसान हुआ है. दर्जनों परिवार बेघर हो गये हैं. कई परिवार तंबू बनाकर रहने को विवश हैं. भारी बारिश से सिर से छत छीन ली है. चौका थाना अंतर्गत कुरली गांव में वन बिहारी लोहार का कच्चा मकान गिर गया. उनका परिवार पड़ोस के घर में रहने को विवश है. ईचागढ़ प्रखंड के नारों में भारी बारिश से कार्तिक कालिंदी, निवारण कालिंदी का घर क्षतिग्रस्त हो गया. नदीसाईं पंचायत समिति प्रतिनिधि सह भाजपा नेता अनिल कुमार सिंह पीड़ित के घर पहुंचे. मुआवजा व आर्थिक सहायता को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी से बात कर शीघ्र मुआवजा देने का आश्वासन दिया. वहीं, नीमडीह के चालियामा गांव में चलियामा, आदरी सिंह, कालीपत सिंह, उत्तम मंडल का कच्चा मकान बारिश से गिर गया. प्रभावित परिवारों ने मुआवजा की मांग की है.
राजनगर में घरों की दीवार गिरने से कई परिवार बेघर, प्रशासन से गुहार
राजनगर प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. हालांकि, गुरुवार की दोपहर में हल्की धूप दिखी. इससे हल्की राहत मिली है. लगातार बारिश के कारण प्रखंड केगांवों में कई कच्चे मकान की छत और दीवार गिर गयी हैं. ऐसे परिवारों के सामने सिर छुपाने की समस्या है. गुरुवार को एदल पंचायत स्थित गोलो कुटुंग गांव में मंटू खंडवाल और कड़िया खंडवाल के मकान की दीवार भरभराकर गिर गयी. सौभाग्यवश घटना में जनहानि नहीं हुई. दोनों परिवारों के सदस्य बेघर हो गये हैं. उन्हें पड़ोसियों के घरों में शरण लेनी पड़ रही है. इसी तरह बड़ामतालिया गांव के सिदो महतो के घर की दीवार गिर गयी. प्रभावित परिवारों ने स्थानीय प्रशासन से तत्काल राहत और पुनर्वास की मांग की है. गांव के लोगों ने आशंका जतायी है कि बारिश इसी तरह जारी रही, तो और भी कच्चे मकान खतरे में पड़ सकते हैं.चार कच्चे मकान ध्वस्त, युवती घायल
कुचाई में लगातार बारिश से कच्चे मकानों को नुकसान हुआ है. अरुवां पंचायत के टोला गाराटिकरा में विशाल कालिंदी का कच्चा मकान ढह गया. घर में सो रही रूपन कालिंदी नायक युवती घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए कुचाई सीएचसी भेज दिया गया. वहीं, पोंडाकाटा गांव में इंदो माहली, गोमिया बांकिरा तथा छोटाचाकड़ी गांव में सोमवारी हांसदा का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया. बरसात में घर के गिरने से परेशान पीड़ित परिवारों ने सरकार से अविलंब मदद की गुहार लगायी है. घटना की सूचना मिलते ही अरुवां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी महेश मिंज व कुचाई थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है