28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : अबुआ सरकार झारखंडी विरोधी, होगा जनआंदोलन

विधायक समेत विभिन्न संगठनों ने मजदूर नेता को श्रद्धांजलि दी, चंपाई ने कहा

गम्हरिया. वीर शहीद रतिलाल महतो स्मारक समिति की ओर से ऊपरबेड़ा में मजदूर नेता रतिलाल महतो की पुण्यतिथि मनायी गयी. उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन ने कहा कि रतिलाल महतो मजदूरों के मसीहा थे. मजदूरों को न्याय दिलाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इससे पूर्व श्री सोरेन अपने समर्थकों के साथ स्व महतो की प्रतिमा व समाधि पर माल्यार्पण किया. साथ ही स्व महतो के परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना. कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आबुआ सरकार झारखंडी विरोधी है. झामुमो में रहते तो आदिवासी मूलवासी का हित नहीं कर पाते. झारखंडियों के अधिकार के लिए एक बार फिर जन आंदोलन होगा. समारोह में स्व महतो के पुत्र मोनीदीप महतो, समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र नाथ महतो, रामदास टुडू, रंजीत प्रधान, पितोवास प्रधान, सीके गोराई, मुखिया मोहन बास्के, सचिन महतो समेत आदिवासी सांवता सुसार आखाड़ा के सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

मारांगबुरु एफसी बना फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता

कार्यक्रम के दौरान एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें मारांग बुरू एफसी विजेता व आदिवासी एवेन आखाड़ा हरिहरपुर उपविजेता बना. वहीं आजाद क्लब पिंड्राबेड़ा तृतीय व यूनाइटेड एफसी चतुर्थ स्थान पर रहा. सभी सफल टीमों को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel